Himachal Pradesh Current affairs 2020 – आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 2020 के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा जनवरी 2020 से लेकर मई २०२० तक पूरे 5 माह का करंट अफेयर्स प्रदान किया जा रहा हैं यहां हिमाचल प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है-
हिमाचल प्रदेश राज्य इन्नोवेशन अवॉर्ड स्कीम के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है –
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हाल ही में कहां बना है – हिमाचल प्रदेश
राजनीति के पुरोधा प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रहे महान व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थे –
हिमाचल प्रदेश के किन दो विधान सीटों पर उपचुनाव होंगे-
प्रदेश में नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ किसने दिलाई –
वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है हिमाचल प्रदेश के –
नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप एचपी राज्य में कहां आयोजित हुई –
पहला स्थान किसने प्राप्त किया नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में –
हाल ही में नशे के खिलाफ उतरी भारत के पास मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ-
एक सर्वेक्षण के अनुसार एचपी राज्य में कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बढ़ा है-
हिमाचल प्रदेश राज्य में कौन सा संस्थान मॉडलिंग पर विंटर्स स्कूल की मेजबानी करने वाला भारत का पहला संस्थान बन गया है
प्रदेश में हाल ही में प्रारंभ हुई बाइक एंबुलेंस सेवा किस संगठन द्वारा चलाई जा रही है –
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला दिवस पर मैराथन खेल का आयोजन किया गया –
हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 2020 @Himachal Pradesh Current affairs 2020
- हाल ही में शुरू हुई गौ सेवा आयोग का मुख्यालय Himachal Pradesh में किस जिले में बनाया जा रहा है -शिमला
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार प्रदेश के शिमला जिले को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है -128
- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का नया कुलपति हाल ही में किसे नियुक्त किया गया -आर के मित्तल
- इंटरनेशनल आईकॉनिक अवार्ड (International Iconic award) से हाल ही में प्रदेश के किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है -डॉ सुनील शर्मा
- हिमाचल प्रदेश के नए Director General of Police के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -?
- हिमाचल प्रदेश में Atal Ashirwad Yojna की शुरुआत हुई है यह किस अस्पताल से प्रारंभ की गई है -कमला नेहरू अस्पताल शिमला
- 2020 में प्रारंभ हुई Indian Post Payment Bank की शुरुआत माचल प्रदेश के किस जिले से हुई- UNA
- National Games 2020 में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने कितने स्वर्ण पदक जीते- 7
- हाल ही में शिमला के स्कूल में एक laboratory स्थापित की गई है वह किससे संबंधित है- रोबोटिक प्रयोगशाला
- हिमाचलप्रदेश में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं चार – कागंडा मंडी शिमला हमीरपुर
- हिमाचलप्रदेश में प्रत्येक लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंदर कितनी विधानसभा है आती है 68
- हिमाचल प्रदेश से पहला लोकसभा सदस्य कौन था राजकुमारी अमृत कौर
- हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बना ताशीगंग
- भारत की वायु सेना और किस देश को ऑफ इंडिया 2020 अभ्यास में भाग लेने के लिए निर्धारित किया गया – संयुक्त राज्य अमेरिका
- हिमाचल-प्रदेश के हमीरपुर प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को कितने प्रतिशत वोट प्राप्त हुए -69.04
21वीं सदी के भारत के लेखक कौन हैं – नरबीर लंबा
- हिमाचल-प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिवहन समझौता किसके साथ किया है – उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर
- Startup हीरो ऑफ द स्टेट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है -सुदर्शना कुमारी
- अमेरिका में आयोजित होने वाली Global Yang leader कॉन्फ्रेंस के लिए हिमाचल प्रदेश से किस को आमंत्रित किया गया है -जोगीता शर्मा
- हाल ही में मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में टीवी छय रोग का इलाज फ्री करने के लिए एक योजना का प्रारंभ किया गया यह योजना कौन सी है -मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण