How to Qualify MPCPCT Exam 2020-21 top 10 tips. Download MP CPCT previous question paper pdf/ Important MS Word, MS office, MS Excel Quiz 2021.
17/11/2021 से 07/12/2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।26/12/2021, 27/12/2021 & 01/01/2012 को MPCPCT की Exams होंने वाली है। मैने पहले प्रयास में ही CPCT Exam पास किया है जिसके लिए मुझे मात्र 30 दिन तक प्रयास करना पडा। १ माह की तैयारी के साथ आप भी सीपीसीटी परीक्षा पास कर सकते है। वर्तमान में सीपीसीटी परीक्षा सभी शासकीय विभागो में अनिवार्य कर दी है। CPCT Exam Qualify kaise kare आज का युग Computer का युग है सभी सरकारी काम आजकल कम्प्युटर से ही किये जा रहे है। सभी Government Department में निकलने वाली ज्यादातर भर्तीयों में CPCT को अनिवार्य कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन ने स्पस्ट कर दिया है कि आने वाले समय में पटवारी Exams, सहायक ग्रेड, Computer Operator, Grade 3 और सभी आफिस कार्य की पोस्ट के लिए सीपीसीटी पास होना आवश्यक है।
How to Qualify MPCPCT Exam 2021-22 top 10 tips in Hindi
मैने CPCT Exam के सभी प्रश्नों के Pattern का विस्तार से अध्ययन किया है । उसके बाद ही मैं आपको ये टिप्स दे रहा हू। आज मैं आपको बताने वाला हू कि CPCT Exam 2021 को कैसे आप मात्र 30 दिन पास कर सकते है । Without practice Exam Qualify नही कि जा सकती । सफलता हासिल करने के लिए आपको 30 दिन का समय निकालना होगा ।
मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताना चाहता हू कि Exams में किस तरह के प्रश्न पुछे जा रहे है, उनका पैटर्न क्या है। Exams में कुछ तीन टेस्ट होगे। Click here and download MP CPCT Update Syllabus 2020
- Computer General Knowledge and math reasoning.
- English Typing Test
- Hindi Typing Test
English Typing Test – English Typing Test में कुल 15 मिनट का समय दिया जावेगा। इस टाईम में ही आपको टेस्ट को खत्म करना होगा। अंगेजी के टाईपिंग में जो फैल होते है इसके कुछ कारण है वो टाईपिंग टेस्ट में कुछ गलतिया करते है इसलिए उनका अंग्रेजी का टाईपिंग टेस्ट नही निकल पाता । मै आपको बताता हु कि अंग्रजी टाईपिंग मे क्या गलती आपको नही करनी है। जब आप टाईप करना चालू करे तो बीच में रूकना नही है कोई शब्द अगर गलत हो जाता है तो उसे सुधारे नही आगे बड जावे। टाईपिंग में आपको बैक स्पेस का उपयोग नही करना है यदि आप बैक स्पेस का उपयोग करते है तो आपका समय भी खराब होगा और आप टेस्ट 15 मिनट मे पुरा भी नही कर पायेंगे । टाईपिंग के दौरान यदि कोई बहुत पडा वर्ड आ रहा है तो आप 1 शब्द टाईप करके स्पेश दे दे। और अलगा वर्ड टाईप करे। जैसे ही टेस्ट खत्म होता है तुरंत ही सब्मिट कर दे सोचे ।
HOW TO QUALIFY MPCPCT Hindi Typing Test – Remington Gail/In script
सके बाद आपको 15 मिनट का Rest दिया जावेगा। जिसमें आप अगले टेस्ट के लिए तैयार हो जाये। इसमें Examiner आपके Computer मे Remington Gail font को set करते है ।
HIndi Typing Test – HindiTyping Test में कुल 15mint. का समय दिया जावेगा। जिसमे आपको पुरा matter Type करना है। टाईपिंग से पहले कीबोर्ड को अच्छी तरह से चेक कर ले और एक्जामिनर को हिन्दी रेमिंगटन गेल की बार्ड सलेक्ट करने के लिए कहे। और जैसा की मैने पहले कहा है कि टाईपिंग के दौरान वर्ड को ना सुधारे अगर कोई वर्ड गलत हो गया है तो भ्ज्ञी आगे बड जावे ।
Computer knowledge & Resioning Test, General Ability Test – Computer knowledge एवं General Knowledge के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जावेगा। जिसमें कुल 75 अंक होगे।
MP CPCT Exam 2021-22 Pass Kaise Kare?
CPCT Exams में Computer में Networking, operating system, ms excel formula & ms word shortcut key, Hardware part and Software & Protocol से संबंधित प्रश्न पुछे जा रहे है Computer में basic Computer कम पुछा जा रहा है । ये मेरा अपना experience है आप इन्ही टापिक को ज्यादा पढे पिछली Exams का एनालाईस किया है मेने उसके बाद ही मै आपको ये टिप्स दे रहा हू। Computer knowledge एवं General से 75 अंक के प्रश्न पुछे जाने है इसके लिए आप Computer के प्रश्नों का अध्ययन करे। हम आपको परीक्षा से संबंधित लिक प्रदान कर रहे है।
CPCT English Typing Test & Hindi Typing Test Pass karne के लिए आपको प्रतिदिन टाईपिंग की प्रेक्टिस 2 घंटे करनी होगी 30 दिनों तक। सुबह हिंदी में एवं शाम को अंगेजी में । जब तक आप अंगेजी में 40 और हिंदी में 30 स्पीड ना ला ले। इतनी ही तैयारी मैने की है और एक बार में ही मैने सीपीसीटी पास की है। जब आप Exams में देने जाते है तो आपकी स्पीड 5 कम हो जाती है इसलिए प्रेक्टिस में हमेशा 5 wpm Speed ज्यादा ही रखे। ये मेरा अपना experience है मेरी typing speed 45 wpm आती है अंगेजी में लेकिन जब मै पेपर दे रहा था तो थोडा एक्साईटेट था कि पेपर कैसा होगा । और मेने पाया की मेरी स्पीड 45 से 40 हो गई ।
Some Important Point
Hindi Typing पे ज्यादा ध्यान दे क्योकि अंगेजी तो आसानी से निकल जाती है पर हिंदी टाईपिंग Remington में होती है इसमे कुछ बटने बदल गई है सामान्य टापिंग की अपेक्षा । जिन 30 दिन आप हिंदी की टाईपिंग करे उस बीच आपको Devly 10 or krutidev10 पे टाईपिंग नहीं करनी है। आपको सिर्फ रेमींगटन गेल पर ही टाईपिंग करनी है। तब ही आप सफल होंगे।
Exams हाल में सबसे पहले अपने अपने की बोर्ड को चेक कर ले कि सारी बटन काम कर रही है या नही कुछ key board जाम होते है ऐसे मे आपको Exams चालू होने से पहले ही परीपेक्षक से की बोर्ड बदलने की मांग करनी है । और तुरंत ही की बोर्ड बदलवा देना है।
COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATION TEST (CPCT) देते समय घबराये नही आपकी घबराहट से ही आपकी स्पीड पर फर्क पढ जावेगा। और आप अपने लक्ष्य से दूर होने लगेंगे।
समय का बहुत महत्व होता है इंधर उधर देखकर समय बर्बाद ना करे।हमने हमारी Website पर Exams से संबंधित Computer से संबंधित सभी प्रश्न डाले है हमारी वेबसाईट का अध्ययन आपके लक्ष्य तक पहुचाने में मददगार होगा।
Typing test के लिए आप 15-15 मिटन के टेस्ट पेपर लगाये । एक दिन में 4 Test Paper हिंदी के और 4 टेस्ट पेपर English के आपको सिर्फ 30 दिन तक ही महनत करनी है फिर आपको एक अच्छी जॉब मिल जावेगी।
HOW TO QUALIFY MPCPCT
MP CPCT Previous Paper 16 October 2021, 17 October 2021 and 22 October 2021
GENERAL AWARENESS QUESTIONS FOR MP CPCT EXAM 2020 in Hindi
General Mental Ability and Reasoning Questions