JAC 12th Business Studies Model Question Paper 2021 class 12th/Intermediate

JAC 12th Business Studies Model Question Paper 2021 class 12th/Intermediate Jharkhand Academic Council Business Studies Model Question Paper 2021 intermediate. Jharkhand Academic Council has release commerce intermediate Model Question paper 2021.

  • Examination Council – Jharkhand Academic Council
  • Class – Intermediate/12th
  • Subject – Business Studies
  • Type of Paper- Model Question paper 2021

बहुविकल्पिय प्रश्‍न

  1. प्रबंधक क्‍या होता है? (स्‍वामी, बॉस, नेता, कोई भी नही)
  2. हेनरी फेयोल कौन थे? (वैज्ञानिक, खनन अभियंता, किसान, लेखापाल)
  3. कौनसा नियोजन की विशेषता है? (लक्ष्‍य प्राप्‍त करने पर ध्‍यान केन्‍द्रित करता है, मानसिक व्‍यायाम, व्‍यापक, उपरोक्‍त सभी)
  4. योजना दिशा प्रदान करता है यह क्‍या है? (नियोजन का महत्‍व, नियोजन के लक्षण, विधि, नियोजन की सीमा)
  5. समन्‍वय स्‍थापित किसके द्वारा किया जाता है? (उच्‍च स्‍तरीय प्रबंधन द्वारा, निम्‍नस्‍तरीय प्रबंधन द्वारा, मध्‍यस्‍तरीय प्रबंधन द्वारा, उपरोक्‍त सभी)
  6. प्रबंध किस संगठन के लिए आवश्‍यक है? (गैर-लाभकारी संगठन, सामाजिक संगठन, सेवा संगठन, सभी)
  7. उपभोक्‍ता के अधिकार के तह‍त्. संरक्षित है- (उपभोक्‍ता संरक्षण 1986, उपभोक्‍ता संरक्षण 1982, उपभोक्‍ता संरक्षण 1990, उपभोक्‍ता संरक्षण 1991)
  8. कौन सा संगठन उपभोक्‍ता संरक्षण के लिए काम करने वाली नहीं है। (उपभोक्‍ता आवाज, भारतीय मानक का ब्‍यूरो, उपभोक्‍ता फोरम, उपभोक्‍ता उपयोगिता और ट्रस्‍ट सोसाइटी)
  9. प्रबंधन का सिद्धान्‍त कौन सा है? (सार्वभौम, संपूर्ण, व्‍यावहारिक, लचीले)
  10. मानसिक क्रांति का मूल आधार क्‍या है? (वैज्ञानिक प्रबंध, विवेकीकरण, पेशा, संयोजन)

बहुविकल्पिय प्रश्‍न

  1. कौन सी प्रक्रिया संगठन की प्रक्रिया नहीं है। (कार्य विभाजन, रोजगार समूह बनाना, कर्तव्‍यों का निरूपण, निर्णय लेना)
  2. संगठन प्रक्रिया के कितने कदम होते हैं? (2, 6, 8, 4)
  3. बडे आकार वाले उपक्रम में भरार्पण होता है। (एच्छिक, अनिवार्य, आवश्‍यक, कोई नहीं)
  4. मानव संसाधन प्रबंध में कौन सा सम्मिलित है। (भर्ती, प्रशिक्षण, चयन, सभी)
  5. कर्मचारिया के विकास में कौन सा सम्मिलित है। (पदोन्‍नति, प्रशिक्षण, स्‍थानांतरण, सभी)
  6. निर्देशन के तत्‍व कौन से हैं? (पर्यवेक्षण, नेतृत्‍व, प्रेरणा, सभी)
  7. अनौपचारिक संचार को इनमें से क्‍या कहा जाता है? (व्‍हील संचार, मौखिक, दृश्‍य, ग्रेपवाइन)
  8. पर्यवेक्षक कर्मचारियों का क्‍या है? (मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक, सभी)
  9. प्रेरणा की विशेषता कौन सी नहीं है? (यह एक अभिन्‍न भावना है, अनुपस्थिति को कम करता है, एकारात्‍मक या नकारात्‍मक हो सकता है, जटिल प्रक्रिया)
  10. प्रभावी नियंत्रण क्‍या है? (स्थिर, गत्‍यात्‍मक, निर्धारित, सभी)
  11. नियंत्रण का कर्मचारी क्‍या करते हैं? (विरोध, पसंद, समर्थन, सभी)
  12. वित्‍तीय प्रबंधन क्‍या है? (कला, कला और विज्ञान, विज्ञान, कोई नहीं)
  13. कौन सा कारक वित्‍तीय निर्णय को प्रभावित करते हैं? (लागत, नकदी प्रवाह स्थिति, जोखिम, सभी)
  14. वित्‍त का सबसे सस्‍ता स्‍त्रोत कौन सा है? (ऋणपत्र, पूर्वाधिकार अंश, प्रतिधारित उपार्जन, समता अंश पूँजी)
  15. स्‍कंध विपणि हित की सुरक्षा करती है। (निवेशक का, सरकार का, कंपनी का, कोई नहीं)
  16. विज्ञापन है। (अनावश्‍यक, विनियोग, धन की बर्बादी, कोई नहीं)
  17. निम्‍न में विपणन मिश्रण का कौन सा तत्‍व है? (एक उत्‍पाद, पदोन्‍नती, मूल्‍य, सभी)
  18. विपणन प्रबंध का जन्‍म स्‍थान कौन सा है? (इंग्‍लैण्‍ड, पौलेण्‍ड, अमेरिका, फ्रांस)
  19. व्‍यवसायिक वित्‍त की आवश्‍यकता क्‍यों है? (एक व्‍यवसाय स्‍थापित करना, किसी व्‍यवसाय का विस्‍तार करना, एक व्‍यवसाय चलाना, सभी)
  20. एक कम्‍पनी के उच्‍च लाभांश घोषित करने की संभावना है। यदि- (कर की दरें अधिक हों, लाभाश की घोषणा पर कर की दर का कोई प्रभाव नहीं पड्ता है।, कर की दरें अपेक्षाकृत कम हैं, कोई नहीं)

JAC 12th Business Studies Model Question Paper 2021 class 12th

रिक्‍त स्‍थान भरो-

  • एक बडी कंपनी में प्रबंध निदेशक प्रबंधन के ………………… स्‍तर की स्थिति है। (शीर्ष, मध्‍य)
  • ………………….. ज्ञान का एक व्‍यवस्थित निकाय है जो कुछ साधारण नियमों के साधारण सत्‍यों एवं संचालन के बारे में बताता है? (विज्ञान, प्रोफेशन)
  • प्रबंध का प्रारंभ …………………. से होता है। (संगठन, अभिप्रेरण)
  • निर्देशन के प्रमुख तत्‍व ……………………… हैं। (2, 3, 4, 6)
  • …………….. में कर्मचारियों के बीच सामंजस्‍य और टीम भावना शामिल है। (अनुशासन, एस्प्रित डे कार्प्‍स)
  • ……………. पर्यवेक्षक का गुण है। (नेतृत्‍व,कला, विज्ञान)
  • नेता के पास ……………… सत्‍ता होती है। (अनौपचारिक, औपचारिक)
  • नियोजन आधारित है ………………………। (भूतकाल पर, भविष्‍य पर)
  • सेबी का मुख्‍य कार्यालय …………………… में है। (मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नई)
  • नमूनों का मुफ्त वितरण ………………. सम्मिलित है। (उपभोक्‍ता संवर्द्धन में, व्‍यापारी संवर्द्धन में)

अति लघु उत्‍तरीय प्रश्‍न

  1. प्रबंधन एक बहुयामी हैा इसको प्रमाणित करने वाले दो बिन्‍दू बताइए।
  2. ‘’राजनीति में प्रबंध की कोई महत्‍ता नहीं है।’’ यह कथन सही है अथवा गलत?
  3. वैज्ञानिक प्रबंध के कार्य के अध्‍ययन में कौन-कौन से अध्‍ययन सम्मिलित होते हैं?
  4. एक अच्‍छे ब्राण्‍ड नाम की दो विशेषताएं लिखिए।
  5. पैकेजिंग के दो कार्यों को बताइए।
  6. वित्‍तीय प्रबंध के दो उद्देश्‍यों को बताइए।
  7. निर्देशन के तत्‍वों के नाम लिखिए।
  8. नियंत्रण के कोई दो महत्‍वों को बताइए।
  9. आप वैज्ञानिक प्रबंध का जन्‍म दाता किसको मानते है? बताइए।
  10. समय की दृष्टि से योजनाओं के प्रकार लिखिए।

लघुउत्‍तरीय प्रश्‍न

  1. वैज्ञानिक प्रबंध क्‍या है? समझाइए
  2. प्रबंध के सिद्धान्‍त की आवश्‍यकता होती है क्‍यों?
  3. आर्थिक वातावरण से आप क्‍या समझते हैं?
  4. नीतियों एवं उद्देश्‍यों में अंतर स्‍पष्‍ट कीजिए।
  5. संगठन से आप क्‍या समझते हैं? बताइए।

दीर्घ उत्‍तरीय प्रश्‍न

  1. एक अच्‍छे नेता के गुणों का वर्णन करो।
  2. मुद्रा बाजार क्‍या है? इसकी कोई तीन विशेषताओं को समझाइए।
  3. नियंत्रण प्रक्रिया में निहित विभिन्‍न तत्‍वों को बताइए?
  4. कार्यानुसार मजदूरी पद्धति को समझाइए?
JAC 12th Business Studies Model Question Paper 2021 class 12th
JAC 12th Business Studies Model Question Paper 2021 class 12th

JAC Board 12th model Paper 2021 Hindi download

Download J.A.C intermediate Commerce all subject pdf file

Updated: 09/02/2021 — 7:50 pm