latest Current affairs 2019 in Hindi of last 6 month’s. Word cup 2019-20 related questions आज इस पोस्ट के माध्यम से मै आपके लिए पिछले 6 माह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आया हु। ये सभी प्रश्न वर्तमान घटनाक्रम से है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- July 2019 भारतीय एथलेटिक खिलाड़ी हिमा दास ने कितने मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता -200 मीटर
- यूनिसेफ ने किस भारतीय एथलेटिक खिलाड़ी को अपना यूथ ब्रांड एंबेसडर बनाया – हिमा दास
- कम उम्र में सात पर्वत शिखर और 7 ज्वालामुखी पर्वतों को फतेह करने वाले पर्वतारोही के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाले भारतीय पर्वतारोही का नाम बताइए – सत्य रूप सिद्धांत
- विश्व कप 2019 का प्रथम मैच किन दो देशों के बीच हुआ था – इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका
- word cup 2019 में जितने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा $4000000 लगभग 28 करोड रुपए
- विश्व कप 2019 भारत में कुल 9 मैचों में से कितने मैचों में जीत हासिल की – 7
- word cup 2019 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसे मिला – केन विलियमसन न्यूजीलैंड
- वर्तमान में प्यूमा कंपनी का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है – मैरी कॉम
- जीएसटी के तहतवर्तमान में रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के 7 सदस्य टीम का गठन किया गया इसके संयोजक होंगे -नितिन पटेल से
- वर्तमान में ADIDAS company Brand Ambassador कौन है – – हिमा दास
- भारत देश का नाम रोशन करने वाली भारत की खिलाड़ी हिमा दास के कोच कौन है निपोन दास
- हिमा दास को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था – 2018 में
भारत के किस देश से tiger लाया जाएगा और मध्य प्रदेश में नौरादेही वन जीव अभ्यारण में रखा जाएगा – नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में
latest Current affairs 2020-21 in hindi
More Current affairs – Click here
Science Model Paper 2020 Class 10th MP Board