Science Blue Print Paper 2020 MP Board Class 10th

Science Blue Print Paper 2020 MP Board Class 10th for Hindi Medium Students. Download MP Board Model Questions Papers 2020 All Subject in below.

  • Name of Examination Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
  • Name of Exam – Class 10th (High School Examination)
  • Type of Paper – Blue Print Paper 2020
  • Name of Subject – Science (for Hindi Medium Student)
  • Time Duration – 3 Horse

विज्ञान मॉडल पेपर २०२० / ब्‍लू प्रिंट पेपर २०२० कक्षा १०वीं एमपी बोर्ड उपलब्‍ध है।इस वेबसाईट के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं कक्षा दसवी एवं कक्षा बारहवीं के लिए मॉडल प्रश्‍न पत्र प्रदान किये जाते है। कक्षा दसवी एवं कक्षा बारहवीं में अध्‍ययनरत छात्र जो इस वर्ष 2020 में परीक्षा देने वाले है यह प्रश्न पत्र उनके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। हमारी वेबसाईट पर आप कक्षा दसवी एवं कक्षा बारहवीं के सभी विषय के प्रश्‍न पत्र प्राप्‍त कर सकते है। यह सभी मॉडल प्रश्‍न पत्र योग्‍य शिक्षक के मार्गदर्शन में तैयार किये जाते है।

विज्ञान विषय में परीक्षा में 5 अंक के तीन प्रश्‍न पुछे जाते है हम आपके लिए कुछ बहुत ही महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न प्रदान कर रहे है।

  • रसायनिक अभिक्रिया की दर को प्राभावित करने वाले कारक को समझाओं / इस्‍पात का उष्‍मीय उपचार किस प्रकार किया जाता है विस्‍तार पूर्वक समझाओं।
  • प्रकाश संस्‍लेशन क्‍या है, तीन घटको के नाम बताओं जो प्रकाश संश्‍लेशन क्रिया को प्रभावित करते है। आक्‍सीश्‍वसन एवं अनाक्‍सीश्‍वसन में कोई पाच अंतर बताओ।
  • धमनी और शिरा में कोई 5 अंतर लिखिए / मूत्र निमार्ण क्रिया को समझाइये।

विज्ञान विषय में परीक्षा में ४ अंक के ५ प्रश्‍न पुछे जाते है हम आपके लिए कुछ बहुत ही महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न प्रदान कर रहे है।

Science Blue Print Paper 2020 MP Board Class 10th

  1. संयुक्‍त सूक्ष्‍मदर्शी का सचित्र वर्णण करे अथवा दुर दृष्टि दोष क्‍या है, दूर दृष्टि दोष के कारण, निवासण विस्‍तार पूर्वक समझाइये।
  2. वोल्‍टीय सेल का चित्र बनाओं अथवा विद्युत मोटर का चित्र बनाकर समझाइये।
  3. नाभिकीय संलयन एवं नाभिकीय विखंडन में कोई चार अंतर स्‍पष्‍ट करे। अथवा सौर जल उष्‍मक का नामांकित चित्र बनाकर सौर जल उष्‍मक की कार्यविधि का उल्‍लेख करे।
  4. पुष्‍प के मादा जननांग का नामांकित चित्र सहित विवेचना करे अथवा आनुवंशिकी क्‍या है मेंडल के प्रभाविता के नियम को रेखांचित्र के माध्‍यम से समझाइए।
  5. अपमार्जक को परिभाषित करे, साबुन व अपमार्जक में कोई 3 अंतर स्‍पष्‍ट करे। अथवा बहुलक क्‍या है, तीन बहुलक के नाम एवं उनके उपयोग लिखे।

बोर्ड परीक्षा में 2 अंक के 4 प्रश्‍न पुछे जाते है एवं प्रत्‍येक प्रश्‍न के अथवा में 1 प्रश्‍न दिया जाता है। विद्यार्थी को कोई भी 1 प्रश्‍न करना होता है।

  1. विद्युत शक्ति को परिभाषा लिखे। अथवा विभवान्‍तर की परिभाषा लिखे।
  2. अपरावर्तन के नियम लिखे अथवा उत्‍तल दर्पण के दो यूज लिखे।
  3. परिशुद् एल्‍कोहल किसे कहते है अथवा दो एन्‍जाईम के नाम बताओं।
  4. जोवियन ग्रह की दो विशेषताए लिखि। अथवा निहारिका किसे कहते है।

1 वाक्‍य में उत्‍तर लिखे निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के हमने इनके उत्‍तर भी सामने प्रदान कर दिये है। (Maximum 5 Marks)

  • एलपीजी का मुख्‍य घटक क्‍या है – ब्‍यूटेन
  • एक उभयलिंगी जीव – केंचुऑं
  • रक्‍त की कमी से होने वाला रोग – एनीमिया
  • लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्र – मंगल ग्रह
  • ध्‍वनि की इकाई – डेसीमल

रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ती करे से 5 प्रश्‍न 5 अंक के पुछे जाते है हमारे द्रारा इनके उत्‍तर भी प्रदान कर दिये गये है।

  • रासायनिक साम्‍य बंद पात्र में ही संभव है।
  • स्‍वच्‍छ जल विद्युत का कुचालक होता है।
  • यूरिया का निर्माण यकृत में होता है।
  • धातुएं उष्‍मा एवं विद्युत की सुचालक होती है।
  • तारों का समूह तारामंडल कहलाता है।

MP Board Class 10th Blue Print Papers All Subject

  • Class 10th Science Model Paper 2020 MP Board for English Medium Student – Click here
  • MP Board Class 10th Math’s Blue Print Paper 2020 – Download
  • Social Science Blue Print Paper 2020 Class 10th MP Board – Download
  • Class 10th Hindi Blue Print Paper 2020 MP Board – Download
  • MP Board Sanskrit Blue Print Paper 2020 MP Board – Download
  • General Hindi Previous years Paper 2018-19 – Download

Updated: 24/12/2019 — 3:21 pm