Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna 2020 MP full details in Hindi

Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna 2020 MP full details/ Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Job 2020/MGGSK District Incharge , Block Incharge, Village level entrepreneur recruitment 2020 how to apply MGGSK Posts.

मध्‍यप्रदेश महात्‍मा गांधी ग्रामसेवा केंद्र परियोजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम सेवाकेंद्र में  नौकरी करने का बहुत अच्छा मौका है। मध्यप्रदेश में निवासरत लगभग 22,000 युवक-युवतियों को इस योजना अंतर्गत  रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया में पूर्णत पार्दशिता है।  

  1. योजना का  नाम- महात्‍मा गांधी ग्रामसेवा केंद्र योजना 2020
  2. राज्य का नाम –मध्‍यप्रदेश
  3. विभाग का नाम – फेमली वेलफेयर एवं विलेज डेवलेपमेंट समिति
  4. पदों की संख्या- 22000 लगभग
  5. पदो का नाम – District Incharge , Block Incharge, Village level entrepreneur
  6. ऑनलाइन आवेदन – प्रारंभ

Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna 2020

योजना के बारे में – डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा महात्मा गांधी ग्रामसेवा केंद्र योजना 2020 ( Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna 2020 MP) का प्रारंभ किया गया है।  इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए सभी सुविधाएं ग्रामीण सेवा केंद्र पर उपलब्ध कराना है। इस योजना में सीएससी के लगभग 300 ऑनलाईन सर्विस को सामिल किया गया है।  इस तरह ग्रामीणों को अपने ग्रामीण में ही सारी डिजिटल सुविधाएं प्राप्त होने लगे कि जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन Banking एवं अन्य तीन सौ से अधिक योजनाओं को इसमें जुड़ा गया है।

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना के माध्यम से लगभग 22000 ग्राम पंचायतों में सेवा केंद्र स्थापित किए जाना यह योजना मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में लागू होगी  है इस परियोजना में मध्यप्रदेश के लगभग  22,000  बेरोजगारों को रोजगार  की  प्राप्ति होगी आप इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिए गए आर्टिकल को पूरी तरह पड़े इसमें हम आपको महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र योजना 2020 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे

जिसके लिए  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक नवीन पोर्टल की शुरूआत की गई है  जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

vacancy 2020 MGGSK

Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna 2020 योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विलेज कोआर्डिनेटर एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (District Incharge , Block Incharge, Villege level entrepreneur   के पदों पर भर्ती  प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं -महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र पर योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम अपना ईमेल एवं अपना मोबाइल नंबर  एवं अपना हायर एजुकेशन  भरना होगा।
  •  इसके बाद आप जिस पोजीशन/पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं ((District Incharge , Block Incharge, Villege level entrepreneur)  उसे चुनना होगा ।
  • पद का चयन करने के पश्चात आपके सामने तीन ऑप्शन और ओपन हो जाएंगे इन तीन ऑप्शन (District, Block, GP)  में से एक का चयन करना होगा।
  • आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम चुनना है जिस जिले में आप रहते है,  किस ब्लॉक से आवेदन करना चाहते हैं एवं अंत में किस ग्रामीण पंचायत  के लिए आपको आवेदन करना है तीनों जानकारी भरें । 
  • साथ ही अपना रिज्यूम की पीडीएफ अपलोड करनी होगी।
  • उसमें नीचे रजिस्ट्रेशन लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करके रजिस्टर कर दे।
  • यूजर रजिस्ट्रेशन  वेरिफिकेशन के लिए   आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा  इस ओटीपी को डालकर यूजर रजिस्ट्रेशन  वेरीफाई कर ले ।

Online Registration for Mahatma Gandhi Gram Seva Kendara Pariyojna Vacancy 2020 – Official Website – Click here

उसके पश्चात आपकी ईमेल आईडी पर  यूजर नेम एवं पासवर्ड भेजा जाएगा – ईमेल आईडी पर प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से आपको लॉगइन करना होगा जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपके सामने परियोजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आ जाएगा जिसमें आपको समस्त जानकारी भरकर सेव करनी होगी।

  •  मध्यप्रदेश शासन  जल्द ही  मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र स्थापित करने जा रही है यह परियोजना का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर 2020  को किया जाएगा 
  •  इस योजना के तहत आप ग्रामीण को तहसील स्तर तक लोक सेवा केंद्र पर आवेदन देने नहीं जाना पड़ेगा अब यह सभी ग्राम पंचायतों के महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र पर किए जा सकेंगे
  •  मध्य प्रदेश की सभी 112 पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना का शुभारंभ 19 नवंबर 2020 से होगा
  • महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मध्यप्रदेश और सीएससी के माध्यम से 
  • महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना के माध्यम से लगभग 22000 ग्राम पंचायतों में सेवा केंद्र स्थापित किए जाना है
  •  इस परियोजना में मध्यप्रदेश के लगभग  22,000  बेरोजगारों को रोजगार  की  प्राप्ति होगी
  •  महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना उद्देश ग्रामीण आबादी को स्थानीय स्तर पर एकल खिड़की के माध्यम से सभी सेवाएं प्रदान करेगी

Gramin Street Vendors loan Yojna 2020 MP

Updated: 23/03/2021 — 11:45 am