MP Board Class 10th Time table 2020 Updated. MPBSE Class 10th Exam Scheduled 2020 available. MP Baord recently declared class 10th time table 2020 Updated.
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्रारा कक्षा 10 वीं का टाईम टेबल ऑफिशियल बेवसाईट के माध्यम से जारी किया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल परीक्षा में कुछ महत्वपूर्र्ण बदलाव किये है। पहले परीक्षा के टाईम टेबल के बीच यदि कोई शासकीय छुट्टी घोषित हो जाती थी तो परीक्षा की तारीख आगे बडा दी जाती थी किंतु अब परीक्षा की तिथि यथावत रहेगी । परीक्षा काल में यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश आ जाता है तो भी परीक्षाएं उसी तिथि पर होगी जो प्रवेश पत्र में प्रदान की जावेगी। कक्षा दसवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थी एवं अन्य सभी संबंधित शिक्षक परीक्षा के टाईम टेबल को अच्छी तरह नोट कर ले ।
सभी नियमित छात्र एवं छात्राएं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूल में दिनांक १२ फरवरी २०२० से २६ फरवरी २०२० के मध्य होगी। और जो छात्र एवं छात्राएं स्वाध्यायी है उनकी प्रायोगिक परीक्षा दिनांक ७ मार्च २०२० से ३१ मार्च २०२० के मध्य संचालित की जावेगीं। इसकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिए प्राचार्य/केन्द्र अध्यक्ष से बात करना होगा। आवश्यकता अनुसार सभी प्रायोगिक परीक्षा अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकती है।
सभी छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पहुचना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार 8 बजकर 45 मिनट के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जावेगा ।
MP Board Class 10th Time table 2020
जो छात्र प्रथम बार पेपर दे रहे है वे ध्यान दे परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले उत्तर प्रुस्तिका प्रदान की जाती है और 5 मिनट पहले प्रश्न प्रत्र दिया जाता है । परीक्षा ठीक 9 बजे सुबह प्रारंभ हो जावेगी।
MP board Class 10th Model Questions Paper 2020 – Click here
MPBSE Board time table 2020 class 10th Pdf – Download