MP Samvida Shala Shikshak Varg 3 Recruitment 2020 full details

MP Samvida Shala Shikshak Varg 3 Recruitment 2020. MPPEB Primary teacher eligibility test 2020. MPPEB Varg 3 exam date, Syllabus available.

हाल ही मे मध्‍यप्रदेश शासन, स्‍कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग 3 शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन प्रोफेशनल एक्‍जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट के माध्‍यम से जारी हो चूका है। ऑनलाईन आवेदन एमपी ऑनलाईन के माध्‍यम से दिनांक 06 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जावेंगे। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा २०२० उत्‍तीर्ण कर लेने से किसी पद पर भर्ती के लिए दावा नही किया जा सकता। क्‍योकि नियुक्ति की कई पात्रता है जो आवेदक नियुक्ति की पात्रता रखेगा उसे ही नियुक्‍त किया जावेगा। नियुक्ति की नियम एवं शर्ते विज्ञापन के माध्‍यम से बोर्ड की वेबसाईट पर जल्‍द ही प्रदान की जावेगी। दिनांक ०६ जनवरी को भर्ती से संबंधित सभी जानकारी व्‍यापम की वेबसाईट पर प्रदान की जावेगी।

  • ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-01-2020
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-01-2020
  • आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि – 20-01-2020
  • आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 25- 01-2020
  • पदो की कुल संख्‍या ‘- 9000 excepted
  • आफिशियल वेबसाइट के लिए – यहा देखे

मध्य प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020  हेतु अनारक्षित आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क ₹500 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निशक्तजन आवेदकों के लिए रूपए 250 होगी ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे एमपी ऑनलाइन पोर्टल का शुल्क ₹70 अतिरिक्त दिए होगा

 शैक्षणिक योग्यता –  आवेदक को संविदा शाला शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम कक्षा बारहवीं किसी भी विषय के साथ उत्तीर्ण होना+BED, DED, आवश्यक है यदि आवेदक कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण नहीं है तो वहां आवेदन नहीं कर सकता अधिकतम योग्यता कोई भी हो सकती हैं

MP Samvida Shala Shikshak Varg 3 Syllabus

  • Child development and Pedagogy
  • Environmental Studies
  • Hindi, English, Urdu, Sanskrit
  • General Mathematics
  • MP General Knowledge
  • Total Number of Questions – 150

Other Important link –

  1. MP TET Previous years questions paper – Click here
  2. MPPEB Primary teacher old questions paper – Click here
  3. Child development and pedagogy question for samvida varg 3 – Click here
  4. Environmental Studies Questions for MP Samvida Varg 3 – Click here
  5. MP Board Class 10th Time table 2020

नोट ‘ वर्ग 3 शिक्षक पात्रता परीक्षा २०२० जल्‍द ही होने वाली है यह भर्ती में लगभग 9000 पद हो सकते है। यह एक अच्‍छा मौका है इसके लिए शैक्षणिक योग्‍यता बारहवीं पास होगी। मध्‍यप्रदेश के लगभग सभी लोग इस भर्ती परीक्षा में भाग लेंगे । परीक्षा की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे क्‍योकि परीक्षा के ऑनलाईन फार्म निकलने के एक माह पश्‍चात ही एक्‍जाम ले लिये जावेंगे आज से ही तैयारी कराना प्रारम्‍भ कर दे।

महत्वपूर्ण नोट आवेदकों का आधार पंजीयन अनिवार्य है आधार पंजीयन के सत्यापन के पश्चात ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी ऐसे आवेदक  जिन्होंने अपना आधार अपडेट नहीं कराया है वह अपडेट करा ले

Updated: 08/02/2020 — 4:43 pm