MP Board Duplicate Marksheet Online Application Process in Hindi

MP Board Duplicate Marksheet Online Application Process 2021-22 in Hindi/ How to Apply MPBSE Duplicate Marksheet class 10th/12th. MP Board Online Duplicate Mark Sheet Download Process.

नमस्‍कार दोस्‍तो आज मै एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करना चा‍हता हू यदि आपने माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से हाईस्‍कूल परीक्षा/हायर सेकंडरी परीक्षा पास की है और किसी कारण से आपके मार्कशीट खो गइ् है, चोरी हो गई है, जल गई है या नष्‍ट हो गई है तो इस जानकारी को अंत तक जरूर पढे।

गुम हुई मार्कशीट कैसे प्राप्‍त करे?

यदि आपकी कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की अंकसूची खो गई है या चोरी हो गई है तो घबराने की आवश्‍यकता नही है अब आप स्‍वयं घर बैठे ही आनलाईन आवेदन कर सकते है। आप अपने दस्‍तावेज की द्वितीय प्रति माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश भोपाल से प्राप्‍त कर सकते है। इसके लिए आपको एमपी बोर्ड के ऑफिस के चक्‍कर लगाने की जरूरत नही है।

आप स्‍वयं घर बैठे ही आनलाईन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको MP Online पर आनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्‍चात आपके द्वारा दिये गये पते पर बोर्ड duplicate mark sheet class10th/ Duplicate Mark sheet Class 12th MP Board उपलब्‍ध करा देगा। इस सम्‍पूर्ण प्रक्रिया में 8 से 15 दिन का समय लग सकता है।  यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है।

Duplicate Marksheet प्राप्‍त करने के लिए आपको एमपीऑनलाईन पर 325 रूपये शुल्‍क का भुगतान करना होगा। यदि 10 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है तो 425 रूपये शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

  • Type of Article –Duplicate Marksheet MP Board Class 10th/12th
  • Name of Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
  • Official Website of Board –

MP Board Duplicate Marksheet Online Application Process in Hindi

डूप्लिकेट मार्कशीट के लिए आनलाईन आवेदन कैसे करे ? 

MP Board Duplicate Marksheet Online Application Process in Hindi
MP Board Duplicate Marksheet Online Application Process in Hindi

दस्‍तावेज की प्रतिलिपि प्राप्‍त करने के लिए आपको निम्‍न चरणो का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपके https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं प्राप्‍त होगी। इस पेज पर उपलब्‍ध Counter Based Forms वाले ऑब्‍सन का चयन करे।
  • अब आपके सामने Counter Based Forms के चौथे वाले आब्‍सन का चयन करे।
  • Duplicate/Correction – Mark sheet/Migration/Certificate
  • Application Entry Form
  • जैसे ही आप Application Entry Form Click करेंगे आपके सामने आवेदन फार्म खुल जावेगा1
  • इस आवेदन फार्म में आपको छात्र अथवा छात्रा की कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कक्षा जिसकी द्वितीय प्रति प्राप्‍त करनी हो। परीक्षा (Main/ Supplementary) Year जिस साल परीक्षा पास की हो, दस्‍तावेज का प्रकार (Duplicate Marksheet/Duplicate Certificate/Duplicate Migration, Roll Number अंत में कैप्‍चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने अंकसूची में दर्ज छात्र का विवरण आ जावेगा।
  • अगली प्रकिया में आपको कोई एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा इसमें आप आधार कार्ड का उपयोग ना करे।
  •  जिस पते पर आप Duplicate Marksheet बुलाना चा‍हते है वो पता डाले।
  • मोबाईल नम्‍बर वही डाले जो चालू हो इस नम्‍बर पर एक ओटीपी भेजा जावेगा।
  • अंत में आवेदन को सबमिट कर दे।
  • आपके मोबाईल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डाले एवं आवेदन की फिस जमा कर दे।
  • 8 से 15 दिनो के भीतर आपकी अंकसूची आपके दीये गये पते पर पहुच जावेगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021 मध्‍यप्रदेश

Wonders of Science Essay 2020-21 in English 500 words

Updated: 09/08/2021 — 8:49 am