मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021 मध्‍यप्रदेश

Covid-19 free treatment scheme 2021 MP – मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021  मध्‍यप्रदेश – जाने पूरी जानकारी

  • योजना का नाम – मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021 मध्‍यप्रदेश
  • प्रारंभ तिथि – मई २०२१
  • योजना का उद्देश्‍य – आयुष्‍मान हितग्राही को कोरोना का निशुल्‍क उपचार देना।
  • संबंधित चिकित्‍सालय – संबंध्‍द निजी एवं शासकीय अस्‍पताल
  • आयुष्‍मान भारत योजना हेल्‍पलाईन नम्‍बर -18002332085
Covid-19 free treatment scheme 2021
Covid-19 free treatment scheme 2021

Covid-19 free treatment scheme 2021

योजना के बारे में जानकारी – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में (मई २०२१) एक नई योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत कोरोना वायरस से पीड़ित  मरीजों का निशुल्क उपचार एवं इलाज किया जाएगा।  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021  के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Corona Virus free Treatment Yojna MP का उद्देश्‍य –  वर्तमान में कई निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना  मरीजों से मनमाने तरीके से राशि वसूल की जा रही है  इसमें सीटी स्कैन, ऑक्सीजन एवं रेमदेसीविर इंजेक्शन के नाम पर मरीजों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल किए जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए एवं मध्यम वर्गीय परिवार को राहत देने के लिए Covid-19 free treatment sheme 2021 MP को प्रारंभ किया गया है इस योजना के तहत कोरोना वायरस का पूरा ट्रीटमेंट आयुष्मान भारत के अंतर्गत एंपेनल्ड शासकीय एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क किया जाएगा यह इस योजना का उद्देश्‍य है।

दवाईया इंजेक्शन एवं रेमदेसीविर इंजेक्शन भी शासन द्रारा इम्‍पेनल्‍ड अस्‍पताल में निशुल्क लगाए जाएंगे।  जिसके लिए लाभार्थी को कोई  शुल्क हॉस्पिटल को नहीं देना पड़ेगा 

किन अस्‍पतालो में होगा निशुल्‍क इलाज – मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क योजना 2021 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कई निजी अस्पताल एवं शासकीय अस्पताल (आयुष्‍मान योजना से संबध्‍द) को शामिल किया गया है  इन्हीं अस्पतालों में कोरोनावायरस ओं का उपचार किया जाएगा।

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने आयुष्मान भारत योजना को इस योजना में शामिल किया है एवं राज्य सरकार द्वारा निजी चिकित्सालय को विशेष पैकेज प्रदान किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021 मध्‍यप्रदेश

किन्‍हे मिलेगा योजना का लाभ –

  • अब मध्य प्रदेश के अंतर्गत निवास करने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के व्यक्ति जिनके पास आयुष्मान भारत का कार्ड है वह निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
  • मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के अंतर्गत लगभग 80% से ज्यादा जनसंख्या कवर्ड है इन सभी को  मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क योजना 2021 के अंतर्गत मुफ्त इलाज मिलेगा
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत  लगभग 300 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल आते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है लिस्ट में दिए गए अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था है।
  • यदि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत परिवार की किसी एक सदस्य का कार्ड बना हुआ है तो अन्य सदस्यों को भी इसका लाभ मिल जाएगा मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ मिले जिसके लिए निजी अस्पतालों को 40% तक अधिक भुगतान शासन द्वारा किया जा रहा है 
  • यदि   कोरोना मरीज के पास आयुष्मान भारत का कार्ड है तो हॉस्पिटल तत्काल सत्यापित कर मरीज का उपचार करेगा 

पात्रता रखने वाले प्रत्‍येक परिवार के सदस्‍य का बने आयुष्‍मान कार्ड

कई बार ऐसी स्थिति आती है कि व्यक्ति कोरोनावायरस होता है तथा उसने अब तक आयुष्मान भारत योजना कार्ड नहीं बनाया है किंतु वहां आयुष्मण भारत योजना के अंतर्गत आता है एवं इस योजना की पात्रता रखता है तो वहां आयुष्मान की पात्रता पर्ची या बीपीएल कार्ड दिया समग्र आईडी या अपना राशन कार्ड  दिखाकर भी तुरंत अस्पताल में भर्ती हो सकता है एवं अस्पताल में ही उसका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा उसका इलाज किसी भी कंडीशन में रोका नहीं जाएगा ।

जानकारी के आभाव में योजना का लाभ हितग्राही नही ले पा रहे है। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक फैलाए ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ ले सके। योजना से सबंधित अधिक जानकारी आयुष्‍मान भारत की अधिकारीक वेबसाईट पर देखी जा सकती है। 

How to Increase immunity power to avoid corona virus

Corona virus symptoms, precautions & disease in Hindi

MP Vyapam Staff Nurse Result 2021 declared @ peb.mp.gov.in

Updated: 10/06/2021 — 9:10 am