MP Board Exam Date 2020 class 12th – Remaining papers

MP Board Exam Date 2020 class 12th Commerce, Art, Science, Math’s Science, Biology, Agriculture Remaining papers.

MPBSE Class 12th Exam date subject wise declared on board official website/MP Board Time table may 2020 class 12th

  1. Name of Board- MP Board Bhopal
  2. Type of Article – MP Board Exam Date 2020 class 12th
  3. Official Website of Board –mpbse.nic.in
  4. Date of Examination – June 2020

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा 12वीं की परीक्षा  मार्च 2020 से प्रारंभ हुई थी। लेकिन Corona Virus/Covid 19 के संकृमण के कारण सम्‍पूर्ण प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई और Lockdown कर दिया गया। जिसके कारण कुछ विषयों की ही Exam संपन्न हो पायीं और कुछ Subject के पेपर नही हो पाएं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शेष विषयों की परीक्षायें रद्व करने का कोई ऑफिि‍शियल जानकारी अभी नही दी है । जिन विषयों की परीक्षायें शेष है उसको लेकर अभी Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा रद्व करने का फैसला लिया जा सकता है। जल्‍द ही परीक्षा का रिजल्‍ट Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal की अधिकारीक वेबसाईट एमबीएसईडॉटएनआईसीडॉटइन पर प्रदान की जावेगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 16 मई २०२० को मुख्‍यमंत्री द्वारा स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि परीक्षा 8 June 2020 to 16 June 2020 की जा सकती है।  Covid–19 वायरस के कारण MP में Lockdown घोषित हो गया और उच्‍च शिक्षा विभाग के ज्‍यातर कार्य बंद हो गये जिससे छात्र एवं छात्राओं की कापिया भी चेक नहीं हो पाईं है। जिसके कारण रिजल्‍ट आने में भी समय लग सकता है। एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के रिजल्ट जूलाई २०२० माह तक आने की सम्‍भावना है। 12वीं की परीक्षा  जल्‍द ही सम्‍पन्‍न कराई जावेगी। रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्‍त नही हुई है।

MP Board Exam Date 2020 class 12th

MP Board Class 10th/ 12th Result 2020 Kaise Dekhe – एमपीबोर्ड कक्षा दसवी एवं बारहवी का रिजल्‍ट देखने के लिए आपके सबसे पहले अधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा । इस लिंक पर क्लिक करके (http://mpbse.nic.in/results.htm) आप बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट देख पायेंगे।

जैसे आप लिक पर क्लिक करेंगे आपके सामने रिजल्‍ट की Window Open हो जावेगी जिसमें से आप अपनी कक्षा का चयन कर(दसवी एवं बारहवी) का Roll Number and Application Number डालकर इंटर करना होगा। फिर आप अपना Class 10th/12th Result 2020 देख सकेंगे।

MP Board Model Paper 2020 –

Similar Posts