MP Board New Blueprint Paper 2021 Class 10th/12th जानिये कक्षा 10वी एवं 12वी के ब्लू प्रिंट से संबंधित आवश्यक पूरी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने वर्तमान सत्र 2021 हेतु नवीन ब्लूप्रिंट पेपर 2021 में आशिंक संसोधन करते हुए 30 प्रतिशत तक का पाठ्यक्रम कम कर दिया था। क्योकि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छात्र एवं छात्राओं की कक्षाऐ नहीं लग रही हैं। इसलिये बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं का 30 प्रतिशत तक का पाठ्यक्रम कम करने का निर्णय लिया।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 05 दिन पहले ही कक्षा 10वी एवं 12वी के सभी विषयों का Blueprint paper 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ब्लूप्रिंट पेपर को भी निरस्त की जाने की बात कही जा रही है। कक्षा 10वी एवं 12वी में प्रदेश के लगभग 20 लाख छात्र एवं छात्राएं भाग लेते हैं।
यह सीधा-सीधा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। बोर्ड ने परीक्षा की तिथि माह मई में निर्धारित कर दी है। किन्तु अभी तक Class 10th Blue print 2021 Paper MP / Class 12th Blue Print Paper 2021 Board निर्धारित नहीं कर सकी। दिनांक 6 मार्च 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी कि उपरोक्त संशोधित ब्लूप्रिंट 9 मार्च 2021 तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जावेगा।
MP Board New Blueprint Paper 2021 Class 10th/12th
जो 05 दिन पहले ब्लूप्रिंट जारी किया गया था। उस पर आवेदकों द्वारा आपत्ति लगाई गई थी। और आपत्तिकर्ताओं द्वारा बताया गया कि जो विषय को पाठ्क्रम से हटाया गया था उनमें से कुछ हटाये गये पाठ्यक्रम को दोबारा शामिल कर लिया गया। नवीन ब्लूप्रिंट के आधार पर 20 प्रतिशत तक सिलेबस बढ गया है।
और इसी कारण कई लोगों के द्वारा इस पर आपत्ति की गई जिसके दबाबों के चलते माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा विगत दिन पहले सह सूचना जारी की है जिसमें जिसमें कहा गया है कि कक्षा 10वी एवं कक्षा 12वी के ब्लू प्रिंट को 9 मार्च तक संसोधन करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
जिसमें सभी विषयों के घटे हुए पाठ्यक्रमों को शामिल नहीं किया जायेगा। तथा ब्लूप्रिंट क्रमबद्ध रूप में दिया होगा। इसी दौरान जो आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वी तथा 12वी का Blue Print Publish जारी किया गया है।
अधिक जानकारी के लिये नियमित रूप से माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करते रहें।
हमरी सलाह से आपको उस ब्लू प्रिंट के माध्यम से तैयारी करते रहना चाहिए। जिससे आपकी तैयारी में कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो। यहां पर हमारे द्वारा आपको बताया जाता है कि जब संसोधित ब्लूप्रिंट जारी होगा। तब उसके आधार पर आपके द्वारा स्मार्ट वर्क किया जाये। पढने के तरीकों में कुछ बदलाव आपको करते रहना चाहिए।
हमारी Website- Onlineexaminfo.com के Page पर जाकर आपको कक्षा 10वी एवं 12वी का पिछला जारी किया हुआ ब्लूप्रिंट मिल जायेगा। या फिर आप इस पेज पर नीचे दी जा रही Link पर Click करके कक्षा 10वी एवं 12वी के ब्लूप्रिंट का आर्टीकल दिया गया है।
तथा कक्षा 10वीं एवं अन्य पठन सामग्री भी उपलब्ध होगी जो कि आपके लिये महत्वपूर्ण हो सकती है। तो इस बेवसाइट पर एक बार जाकर जरूर देखें। उक्त ब्लूप्रिंट में जिस विषयों को हमारे द्वारा बनाया गया है। उस ब्लूप्रिंट की भाषा को सरल रखा गया है। जिसमें आप आसानी से पाठ्यक्रमों की जानकारी को समझकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
यहां पर हमारे द्वारा कक्षा दसवी 10वी का ब्लूप्रिंट दिया जा रहा है। जो कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी किये गए पिछले ब्लूप्रिंट के आधार पर लिखा गया है।
कक्षा 10वी का ब्लूप्रिंट – MP Board Class 10th Blue Print
कक्षा 12वी का ब्लूप्रिंट – MP Board Class 12th Blue Print
इन दिये गये ब्लूप्रिंट के आधार पर हमारे द्वारा अनुमानित प्रश्न पत्र भी बनाये गये हैं। जिसमें महत्वपूर्ण प्रश्नों को संग्रहित किया गया है। कक्षा 10वी तथा 12वी के महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नपत्रों को देखने के लिये ऊपर दी जा रही बेवसाइट पर जाकर सभी महत्वपूर्ण कंटेंट देख सकते हैं।