MP CPCT syllabus 2022/CPCT Updated Exam Pattern 2022

MP CPCT syllabus 2022/CPCT Updated Exam Pattern 2022 – मैप आईटी द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा 2022 का पाठ्यक्रम निचे दिया गया है। यदि आप सीपीसीटी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है तो निचे दिये गये पाठ्यक्रम अनुरूप अपना अध्‍ययन रखे। सीपीसीटी परीक्षा पास करने के लिए आवेदक को हिंदी टाईपिंग (रेमिंगटन गेल) एवं अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए। साथ ही कम्‍प्‍यूटर का विस्‍तृत ज्ञान होना चाहिए।

यह परीक्षा कम्‍प्‍यूटर आधारित होती है इसके दो भाग होते है इसके प्रथम भाग में बहुविकल्पिय पुछे जाते है। एवं द्वितीय भाग में टाईपिंग टेस्‍ट होता है।

  • प्रथम भाग में बहुविकल्‍पिय प्रश्‍न हल करने के लिए 75 मिनट का समय दिया जावेगा। कुल प्रश्‍नो की संख्‍या 75 होगी।
  • हिंदी एवं अंग्रेजी टाईपिंग के लिए आवेदक को 15-15 मिनट का समय दिया जावेगा। दोनो टाईपिंग के बीच 15 मिनट का फ्री समय दिया जावेगा।

Exam में दिये गये सभी प्रश्‍न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो भाषा में होते है सभी प्रश्‍न सीपीसीटी परीक्षा में सभी प्रश्‍न करना अनिवार्य होता है क्‍योकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नही होती है। परीक्षा में 1 Passage पुछा जाता है जिसपर 5 अंक होते है। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटै की होगी।

MP CPCT syllabus 2022/CPCT Updated Exam Pattern 2022

  1. Familiarity with computer systems
  2. Knowledge of Basic Computer Operation
  3. Proficiency in General IT Skills
  4. Reading Comprehension
  5. Mathematic and Reasoning
  6. General Awareness

1. Familiarity with computer systems – कम्‍प्‍यूटर में उपयोग होने वाले सभी हार्डवेयर के बारे में विस्‍त्रत जानकारी।

  • जनरेशन ऑफ कम्‍प्‍यूटर, कम्‍प्‍यूटर में उपयोग होने वाली इनपुट एवं ऑउटपुट डिवाईस एवं उनके उपयोग जैसे माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, डीवीडी, पेन ड्राईव आदि।
  • कम्‍प्‍यूटर में उपयोग होने वाले सभी सॉफ्टवेयर जैसे system Software, Application Software, Open Source Software, के बारे में विस्‍त्रत जानकारी।
  • Computer Languages like मशीन लेवल भाषा, एसेम्‍बली भाषा, उच्‍च स्‍तरीय भाषा से संबंधित प्रश्‍न । ऑपरेटिंग सिस्‍टम की जानकारी जैसे विंडोस ऑपरेटिंग सिंस्‍टम, लाईनेक्‍स ऑपरेटिंग सिंस्‍टम एवं उनके कार्य।कम्‍प्‍यूटर मेमोरी जैसे Bit, Byte, Megabyte, Gigabyte, Terabyte आदि।

2. Knowledge of Basic Computer Operation

  • कम्‍प्‍यूटर की बुटिंग प्रकिया के बारे में जानकारी,
  • कम्‍प्‍यूटर बंद करना, चालू करना, कम्‍प्‍यूटर की नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंस्‍टालेशन करना आदि।
  • फाईल डाउलोड करना, कम्‍प्‍यूटर के बेसिक फंग्‍सन की जानकारी जैसे Desktop customization, trouble shooting, backups etc.
  • Computer Virus, Antivirus की जानकारी।
  • पासवर्ड बनाना, बदलना, डॉटा को सुरक्षित रखना।
  • फाईन मेनेटमेंट का कार्य जैसे फाईल सेव करना, डिलेट करना, फाईल की कापी करना, पेस्‍ट करना आदि।
  • मेल करना, प्रिंट आउट लेना, प्रिंटर की सेटिंग करना, प्रिंटर इंस्‍टाल करना आदि।

3. Proficiency in General IT Skills – एमएस आफिस का सम्‍पूर्ण जानकारी जैसे दस्‍तावेज बनाना, स्‍पेलिंग चेक करना, टेबल बनाना, हैडर एवं फुटर बनाना, एमएस वर्ड, एक्‍सेल, एवं पावर पाईंट में मेनु की जानकारी। इंटरनेट का ज्ञान

4. Reading Comprehension –व्‍यक्ति की पढने और समझने की दक्षता का पता लगाने हेतु एक पैसेज दिया जावेगा जिसे पढकर 5 प्रश्‍नों के उत्‍तर अपनी समझ अनुसार देना होगा।

5. Mathematic and Reasoning – Mathematical Aptitude संबंधि प्रश्‍न होंगे। Number System (Fractions, Surds and Decimal, Number Series) and Percentages, Profit and loss, Discount, Compound interest and Annuities, Ration & Proportion, time and Work, Distance, 2D and 3D Figures. Verbal and Logical Reasoning

6. General Awareness – Indian History and Indian Geography, Indian Economy, Indian Constitution, Science and Technology

Study Material for MPCPCT Exam 2022 

How to Qualify MP CPCT Exam 2022 important Tips – Click here 

CPCT Old Question Paper pdf – Downloads 

MPCPCT Previous year 2021 Question paper with Solution – Download pdf

CPCT Reasoning Most Important Question asked in previous examination – Click here 

MS office – MS Word/Power Point/ Excel Related Most Important 100 Question with Answer – Click here 

MS Excel Quiz in hindi- important computer gk in Hindi

Computer Shortcut keys Ms Word, Power Point and MS Excel

Updated: 23/11/2021 — 3:14 pm