MP High Court stenographer and Assistant grade 3 Syllabus 2021

MP High Court stenographer and Assistant grade 3 Syllabus 2021/MP High Court Jabalpur Syllabus 2021 for the post of stenographer grade 2, Stenographer grade 3 & Assistant Grade 3/ MPHC Jabalpur Assistant grade 3 exam pattern 2021 total 1255 Post.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के द्वारा हाल ही में 1255 पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी की गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 30-12-2021 तक आवेदन कर सकते हैं।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में (MPHC) जबलपुर के द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 तथा असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए online आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 तथा असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए होने वाली परीक्षा के लिए हमने सिलेबस तैयार किया है जिससे कि आपको परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी।मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय, जबलपुर ने हाल में निकली भर्ती 2021 शीघ्रलेखक ग्रेड 2, शीघ्रलेखक ग्रेड 3, सहायक ग्रेड 3 हिंदी एवं अंग्रेजी के पदो लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित किया है। जो निचे दिया गया है। लगभग 1255 पदों पर भर्ती होनी है।

MP High Court stenographer and Assistant grade 3 Syllabus 2021

उपरोक्‍त पदो (stenographer grade 2, Stenographer grade 3 & Assistant Grade 3)  पर भर्ती परीक्षा 2021 दो चरणों में आयोजित की जावेगी।

  1. प्रारंभिक परीक्षा जो ऑनलाईन होगी
  2. मुख्‍य परीक्षा

1. प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाईन 100 अंको की आयोजित की जावेगी यह परीक्षा का प्रथम चरण होगा। इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने वाले आवेदक को मुख्‍य परीक्षा में सामिल किया जावेगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्‍त अंको को अंतिम चयन में नही जोडा जावेगा। यह परीक्षा का आयोजन आवेदको की संख्‍या को कम करने के लिए आयोजित की जावेगी।

MP High Court Jabalpur Primary Exam Syllabus 2021 for the Post of stenographer Grade 2 stenographer grade 3 &  assistant grade 3

 TOPIC   MARKS   QUESTIONS
Mathematic + reasoning  20  20
General knowledge, General Studies, & MP GK  30  30
General Hindi knowledge  10  10
General English Knowledge  20  20
Computer knowledge  20  20
 TOTAL MARKS   100  100

Full Syllabus  Mathematic reasoning

  • Percentage  
  • Average
  • Problems on trains
  • boat and streams
  • Simplification and combinations 
  • LCM and HCF
  • Sintex pipes
  • numbers problem
  • partnership 
  • profit and loss
  • time and distances
  • time and work
  • Graphs
  • Discount
  • Mensuration
  • interest compound interest simple interest
  • Fraction
  • Area 
  • Volumes 
  • Mixtures and allegation
  • simple equation
  • Number series
  • Calendar
  • clock coding decoding
  • alphabet and number series
  • Relation
  • Dice
  • mirror 
  • Artificial language

General knowledge -Social Studies And MP GK

एमपी हाई कोर्ट जबलपुर स्टेनो सिलेबस 2021

General Hindi

  • Tense
  • Fill in the blanks 
  • Grammar Verb
  • Proficiency in the language
  • Vocabulary and grammar
  • Antonyms
  • Transformation of sentences
  • Synonyms
  • Comprehension
  • Words usage
  • Sentence

General English Knowledge

  • Spelling test 
  • Antonyms
  • Transformation
  • General English
  • joining sentence
  • para completion
  • error correction
  • Passage
  • spotting error
  • Transformation
  • passive voice and prepositions
  • Substitution

Computer knowledge

MP High Court Jabalpur Main Exam Syllabus 2021 for the Post of stenographer Grade 2 stenographer grade 3 &  assistant grade 3

2. मुख्‍य परीक्षा – सभी पदों की मुख्‍य परीक्षा 2021-22 प्रारंभिक परीक्षा के बाद आयोजित की जावेगी। यह परीक्षा भी 100 अंको की निर्धारित की गई है। मेन परीक्षा की सूचना मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर की अधिकारिक वेबसाईट के माध्‍यम से प्रदान की जावेगी मुख्‍य परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्‍नानुसार है

  1. मुख्‍य परीक्षा कम्‍प्‍यूटर पर ली जावेगी। परीक्षा के लिए आवेदक को अलग से कम्‍प्‍यूटर एवं की बोर्ड प्रदान किया जावेगा। हिंदी टाईपिंग रेमिंगटन गेल फॉन्‍ट में ही करना होगा।
  2. शीघ्रलेखक ग्रेड 2,3  एवं शीघ्रलेखक ग्रेड 3 कोर्ट मैनेजर की मुख्‍य परीक्षा में आवेदक को 5 मिनट में 400 शब्‍दों का हिंदी डिक्‍टेशन दिया जावेगा। जिसके अनुलेखन हेतु 30 मिनट का टाईम दिया जावेगा। डिक्‍टेशन को कम्‍प्‍यूटर पर ही टाईप करना होगा।
  3. मुख्‍य परीक्षा में डिक्‍टेशन नोट करने के लिए आवेदक को नोट बुक उपलब्‍ध कराई जावेगी। डिक्‍टेशन को भी शार्ट हेन्‍ड में लिखना होगा। लॉंग हेड में लिखने पर सम्‍पूर्ण अंक काट लिये जावेंगे।
  4. असिस्‍टेंट ग्रेड 3 की परीक्षा के लिए आवेदक को 10 मिनट मे लगभग 350 शब्‍दों को हिंदी में टाईप करना होगा। उसके बाद आवेदक को हिंदी डायरेक्‍ट डिक्‍टेशन दिया जावेगा जो कि लगभग 400 शब्‍दों का होगा जिसे सीधे सुनकर कम्‍प्‍यूटर पर टाईप करना होगा।
  5. सहायक ग्रेड 3 की मुख्‍य परीक्षा में आवेदक को 5 मिनट में 400 शब्‍दो का डिक्‍टेशन दिया जावेगा जिसके अनुलेखन एवं कम्‍प्‍यूटर में टाईपिंग हेतु ३० मिनट का समय दिया जावेगा।

MP High Court stenographer and Assistant grade 3 Syllabus 2021

Syllabus – 
  • Group A stenographer Grade 2 stenographer grade 3 and Great 3  Court manager staff  Subject – Hindi Stenography dictation of 400 words + Transcription / typing Total marks – 100 time –  35 min
  • Group-B assistant grade 3 subject – Hindi typing 350 words approx. +  direct dictation typing 400 words approx. + Transcription  or typing Total marks – 30 + 70 = 100 Time – 20 min.
  • Group C  assistant grade 3 subject – English Stenography Dictation Of 400 approx. + transcription or typing  Total marks – 100 Time – 35 min.
आशा करते हैं कि यह सिलेबस आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा इस सिलेबस के अनुसार अगर आप तैयारी करते हैं तो हमें उम्मीद है कि आप परीक्षा में अच्छे अंक लाकर सफल हो सकते हैं।

MP CPCT syllabus

MPPEB Police Constable syllabus

Madhya Pradesh general knowledge

MP Police model paper