MP Police Constable Syllabus 2020/MP Police Constable Exam Pattern 2020

MP Police Constable Syllabus 2020/MP Police Constable Exam Pattern 2020 – प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित पुलिस मुख्‍यालय, गृह विभाग, मध्‍यप्रदेश शासन के अंतर्गत सहायक उप निरीक्षक (कम्‍प्‍यूटर) प्रधान आरक्षक कम्‍प्‍यूटर एवं पुलिस कॉस्‍टेबल संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2020 हेतु परीक्षा का पैटर्न उपलब्‍ध कराया गया है।  जो नीचे प्रदान किया गया है। पुलिस विभाग में लगभग 4500 पदों हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित कि जावेगी। 

  • पद नाम : कॉस्‍टेबल, प्रधान आरक्षक कम्‍प्‍यूटर एवं सहा उप निरीक्षक कम्‍प्‍यूटर
  • पदो की संख्‍या : 4500 लगभग
  • राज्‍य का नाम : मध्‍यप्रदेश
  • ऑफिशियल बेबसाईट का नाम : peb.mp.gov.in

ऐसे आवेदक जो उक्‍त भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते है वे निचे प्रदान किये गये पाठ्यक्रम से अपनी तैयार करे । 

MP Police Constable Syllabus 2020

सहायक उप निरीक्षक (कम्‍प्‍यूटर) प्रधान आरक्षक कम्‍प्‍यूटर एवं पुलिस कॉस्‍टेबल संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2020 लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्‍नानुसार है

  1. सामान्‍य ज्ञान और तार्किक ज्ञान से 40 अंक के प्रश्‍न पुछे जावेंगे ।
  2. बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरूचित से 30 अंक के प्रश्‍न पुछे जावेंगे ।
  3. विज्ञान एवं सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्‍न पुछे जावेंगे ।

1. General Knowledge and Logical Knowledge Syllabus 2020 – MP General Knowledge and Current affairs 2020.

2. Intellectual Ability and Mental Aptitude Reasoning topic – Series, Decoding & Coding] Blood Relation, Symbol & notation, Statement & Conclusion, Sitting arrangement and problem Solving related Questions

3. Science and General Math’s Syllabus Science – Physics, Chemistry, Biology Math’s – Average, Ratio, Time & work, Time and Distance, Percentage, Profit & Loss, Clocks, Simple & Compound Interest and Probability, Volume & Surface area, Height & distance)

प्रधान आरक्षक कम्‍प्‍यूटर एवं सहा उप निरीक्षक कम्‍प्‍यूटर पदो के लिए पात्र एवं इच्‍छुक आवेदक को उपरोक्‍त प्रश्‍न पत्र के साथ 100 अंक का एक और तकनीकी प्रश्‍न पत्र की भी परीक्षा देनी होगी इस प्रश्‍न पत्र में कम्‍प्‍यूटर नेटवर्किंग साफ्टवेयर तकनीकी पर आधारित होगा। सभी प्रश्‍न पत्र माध्‍यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 8वीं के स्‍तर के होंगे।

Computer General Knowledge – कम्‍प्‍यूटर नेटवर्किंग साफ्टवेयर तकनीकी पर आधारित

  • MS Office (MS world, MS office, MS Excel)
  • Proficiency in General IT Skill and Networking
  • Shortcut keys, Shortcut Names of Computer terminology
  • Types of Input Device & Output Device
  • Types of Memory Unit, types of Printer
  • Concept of Memory Unit like bit, Byte, Gigabyte
  • Hardware and Software

जल्‍द ही मध्‍यप्रदेश में पुलिस कॉस्‍टेबल भर्ती परीक्षा 2020 होने वाली है । यह परीक्षा व्‍यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा ऑनलाईन कराई जावेगी। जल्‍द ही परीक्षा संबंधित नॉटिफिकेशन प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल की ऑफिशियल वेबसाईट के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराया जावेगा।

Updated: 07/07/2020 — 12:37 pm