MP Police Verification 2021 online application process in Hindi

MP Police Verification 2021 online application process in Hindi/ MP Police Charitra Shatyapan Praman Patra Kaise Banaye? Online Application form for Police verification.

हाल ही में मध्‍यप्रदेश शासन पुलिस विभाग द्वारा एक पोर्टल की शुरूआत की है जिनके माध्‍यम से अब बहुत ही आसानी से पोलिस वेरिफिकेश प्रमाण पत्र / चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र  ऑनलाईन घर बैठे बना सकते है। यदि आपको भी पोलिस वेरिफिकेश प्रमाण पत्र / चरित्र सत्यापन प्रमाण ऑनलाईन बनाना है तो इस पोस्‍ट को अंत तक पडे। 

मध्‍यप्रदेश पुलिस नागरिक पोर्टल के माध्यम से सम्बंधित थाने में, “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” हेतू आनलॉईन आवेदन किया जा सकता है । “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” जारी होने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी आवेदक को मोबाईल पर एस.एम.एस से दी जाती है। उपलब्ध जानकारी के आधार पर, आवेदक को “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र” ऑनलाईन अथवा सम्बंधित थाने के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा ।

MP Police Verification 2021 online application process in Hindi

MP Police Verification kaise Banate H? – इस सेवा का उपयोग करने के पूर्व “म.प्र.पुलिस सिटिजन पोर्टल” मे पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है ।

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को https://citizen.mppolice.gov.in/ पर जाना होगा। जैसे ही आप इस पेज पर पहुच जावेंगे यहा पर आपको Sign In वाले आब्‍सन को चुनना होगा ।
  • इसके बाद Create Login  पर क्लिक करे आपके सामने एक रजिस्‍ट्रेशन फार्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको नाम, मोबाईल नम्‍बर, इमेल आईडी, लिंग, जन्‍म तिथि आईडी का प्रकार ( आधार कार्ड या कोई भी एक आईडी) का चयन कर सकते है। अब आपको एक Login Id and Password बनाना होगा। अंत में फार्म को सब्‍मिट कर दे। 
  • अब आपका रजिस्‍ट्रेशन पुलिस नागरिक पोर्टल पर हो गया है। अब आप अगली प्रकिया की ओर बड सकते है।
  • अब हम Sign In वाले आब्‍सन पर जायेंगे और जो login ID and Password हमने बनाया है उससे लागिन करेंगे। 
  • लॉगिन करने पर सबसे पहला वाला ऑब्‍सन नागरिक सेवाऍं का चयन करे इसमें हमे चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोडे वाले आब्‍सन को चुनना होगा। 
  • चरित्र सत्यापन हेतु ऑनलाईन आवेदन दो माध्‍यम से किया जा सकता है आधार नम्‍बर से एवं बिना आधार नंबर से हम आपको दोनो प्रकिया बताएंगे। 

आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन – आधार से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है, यदि नहीं है तो आवेदक बिना आधार नंबर विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। हाल ही में आधार नम्‍बर सेवा को कुछ समय के लिए बंद किया गया है। चरित्र सत्यापन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आपको चार प्रकार की जानकारी आवेदन फार्म में भरनी होगी।

  • आवेदक का विवरण
  • आवेदक का पता
  • शपथ पत्र
  • दो गवाह के पता उनके मोबाईल सहित (गवाह सूचना)
  • चालान

आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरकर सब्‍मीट कर दे।

Important document for MP Police Verification online form –

आवश्‍यक दस्‍तावेज की स्‍केन कॉपी

  • बीपीएल कार्डधारी आवेदक अपने बीपीएल कार्ड की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करने हेतु सुरक्षित रखे (200 KB- 1024KB के मध्‍य हो)
  • अन्य आवेदक (बीपीएल के अतिरिक्त) भरे हुए चालान की स्कैन्ड कॉपी अपलोड हेतु सुरक्षित रखे (200 KB- 1024KB)
  • बिना आधार के रजिस्ट्रेशन मे आवेदक अपना स्कैन्ड फोटो 200 KB से कम
  • बिना आधार के रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक पासपोर्ट या अन्य 2 कोई भी पहचान पत्र की स्कैन्ड फाइल अपलोड हेतु (200 KB- 1024KB)

MP Police Verification Check kaise kare (चरित्र सत्यापन की स्थिति) – . चरित्र सत्यापन की स्थिति जानने हेतु “चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु अनुरोध “देखें” विकल्प का उपयोग करें । आवेदक अपना “सेवा अनुरोध आई.डी.”(सफलतापूर्वक पंजीकरण किये जाने उपरांत प्राप्त होगा), ”आवेदक का नाम”, “आवेदन की तिथि ” को भरकर चरित्र सत्यापन अनुरोध की वर्तमान स्थिति देखी जा सकती है।

चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन शुल्क कितना होगा?-

  • बीपीएल कार्डधारी आवेदक को चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र  निशुल्क दिया जावेगा| इस हेतु आवेदक को बीपीएल कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी| इस दस्तावेज के परिक्षण उपरांत ही चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा|
  • अन्य आवेदक (बीपीएल के अतिरिक्त) हेतु शुल्क निम्नानुसार है –
  • यदि प्रकरण एक ही थाना क्षेत्र का तो रूपये 100  का शुल्क शासकीय कोषालाय के मेजर हैड -0055 में चालान के माध्यम से जमा करना होगा।
  • प्रकरण एक ही जिले के एक से अधिक थाने का है तो रूपये 200  का शुल्क शासकीय कोषालाय के मेजर हैड -0055 में चालान के माध्यम से जमा करना होगा।
  • यदि प्रकरण एक से अधिक जिले का है तो रूपये 400  का शुल्क मेजर हैड -0055 में चालान के माध्यम से जमा करना होगा।
MP Police Verification 2021 online application process in Hindi
MP Police Verification 2021 online application process in Hindi

मुख्यमंत्री कोविड-19 निशुल्क उपचार योजना 2021 मध्‍यप्रदेश

Updated: 09/06/2021 — 9:38 am