MP Vyapam Police Constable Recruitment 2021

MP Vyapam Police Constable Recruitment 2021/MP Police Constable Recruitment 2021 full detail with Syllabus. पुलिस मुख्यालय गृह पुलिस विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत आरक्षक  जीडी एवं आरक्षक रेडियो  ( Constable GD & Constable Radio)  की भर्ती हेतु  व्यवसायिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया है। लगभग 4000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/08/2021 से दिनांक 22 जनवरी 2021  एमपी ऑनलाइन के माध्यम से बुलाए गए हैं ।

 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)  – MP Police Constable New Application date –

  1. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल  हेतु  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01/08/2021
  2. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 जनवरी 2021
  3. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि – 27/01/2021
  4. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा  की परीक्षा दिनांक व दिन –  6 मार्च 2021 से प्रारंभ
  5. दो शिफ्ट में पेपर आयोजित किया जाएगा !
  6. हाल ही में जारी विज्ञापन के अनुसार अभी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन को आगामी दिनांक तक स्‍थगित कर दिया है बोर्ड नई तिथि जल्‍द ही प्रदान करेगा।

MP Vyapam Police Constable Recruitment 2021

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक जीडी एवं आरक्षक रेडियो के पदों पर नियुक्ति के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए   रोजगार  कार्यालय  में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।

परीक्षा शुल्क  की जानकारी (Examination Frees Details) – 

  • अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए  ₹600 एवं  एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क देय होगा ।  यदि आवेदक दो प्रश्न पत्र के लिए आवेदन करता है तो ₹800 एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क दे होगा ।
  • अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निशक्तजन आवेदक के लिए ₹300 एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क देय होगा। यदि आवेदक आरक्षक जीडी एवं आरक्षक रेडियो दोनों पदों के लिए आवेदन करता है तो ₹400 शुल्क के साथ पोर्टल चार्ज दे होगा।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Education and Qualification Details) –

  • मध्‍यप्रदेश पुलिस कॉंस्‍टेबल जीडी हेतु  अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कक्षा 10वीं उत्‍तीर्ण होनी चाहिए एवं अनु‍सूचित जनजाती के लिए कक्षा  8वीं उत्‍तीर्ण । 
  • Police Constable Radio – हेतु  अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कक्षा 12वीं उत्‍तीर्ण होनी चाहिए । साथ ही आईटीआई डिप्‍लोमा एवं हिंदी अंगेजी टायपिंग ज्ञान । एवं अनु‍सूचित जनजाती के लिए कक्षा  8वीं उत्‍तीर्ण । 

MP Police Constable (Radio) Post Details –

Constable (Radio)UROBCSCSTEWSTotal
OPen 1616911658
Ex serv (10%)4423114
HG(15%)6634221
Female (33%)121279545
Total 3838212714138
MP Vyapam Police Constable Recruitment 2021

 वेतनमान (Pay Scale) –आरक्षक जीडी  19500 से 62000 एवं आरक्षक रेडियो हेतु 19500 से 62000 होगा  मध्य प्रदेश कांस्टेबल हेतु वेतनमान  प्रथम वर्ष 70%   द्वितीय वर्ष 80%  एवं तृतीय वर्ष 90%  दे होगा।

 आयु सीमा –  आवेदक की आयु दिनांक 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ! आरक्षित वर्ग  के  आवेदक को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी  मध्य प्रदेश के बाहर के आवेदक को आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट  नहीं दी जाएगी मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए आयु सीमा 38 वर्ष होगी। 

न्‍यूनतम शारीरिक योग्‍यता (Minimum Education and Qualification details)-

  • आरक्षक जीडी पुरूष हेतु उंचाई 168 सेमी एवं सीना 81 सेमी फुलाने पर 5 सेमी अधिक होना चाहिए। 
  • आरक्षक जीडी महिला हेतु उंचाई 155 सेमी एवं सीना 76 सेमी फुलाने पर 5 सेमी अधिक होना चाहिए। 

MP Police Constable Syllabus 2021 –

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्‍यम में उपलब्ध होगा आरक्षक जीडी प्रथम प्रश्न पत्र सभी आवेदकों के लिए समान होगा जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा एवं आरक्षक रेडियो  पद हेतु पात्रता रखने वाले आवेदक प्रथम प्रश्न पत्र के साथ एक और प्रश्न पत्र की परीक्षा देनी होंगी यह तकनीकी ट्रेड पर आधारित होगा जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा यह प्रश्न पत्र भी 100 अंक का हुआ

MP Police Constable GD Post Details –

  • UR Total 1043 Post
  • Other Backward Class (OBC) -1043
  • Scheduled Cast (SC) – 617
  • Scheduled Tribes (ST) – 772
  • EWS – 387

MP Police Constable Important Questions with Answer 2021 MCQ

Click here and Download full Notification pdf

Updated: 10/01/2021 — 10:06 am