MP Vyapam Staff Nurse Result 2021 declared @ peb.mp.gov.in – Professional Examination Board Madhya Pradesh भोपाल द्वारा हाल ही में Group 5 Result 21 official Website पर declared कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत विभिन्न विभागों में समूह 5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, OT Assistant, Dark Room Assistant, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु Online Application मंगाए गए थे जिसका परीक्षा परिणाम व्यापम की official Website के माध्यम से घोषित 12.05.2021 को किया गया है।
व्यापम द्वारा ग्रुप 5 के लिए दो पेपर लिये गये थे जिसमें प्रथम पेपर में , लैब टेक्नीशियन, OT Assistant, Dark Room Assistant, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, जैसे पदो के लिए लिया गया था हाल ही में जारी परीक्षा परिणाम में First Paper का रिजल्ट घोषित किया गया है ।
MP Vyapam Staff Nurse Result 2021 declared @ peb.mp.gov.in
द्वितीय प्रश्न पत्र जो स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर, मेट्रन के लिए लिया गया था उसका रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है। Result not declared बता रहा है क्योकि पेपर 2 के रिजल्ट को Professional Examination Board Madhya Pradesh ने pending रखा है जल्द ही एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा ।
नियमित रूप से Professional Examination Board Madhya Pradesh की अधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करते रहे। Professional Examination Board MP declared staff nurse result 2021 on official website of MPPEB as soon as possible.
- Name of Examination Board – MPPEB
- Date of Examination – 28 December to 13 January 2021
- Result declared – 12.05.2021
व्यवसायिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर समूह 5 की भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी।
ऐसे आवेदक जिन्होंने ग्रुप 5 के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, ओटी असिस्टेंट, डार्क रूप असिस्टेंट की परीक्षा दी है उनका रिजल्ट जारी हो गया है। जिन आवेदक का चयन हुआ है उन्हे दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए जाना है।
सम्बंधित मेडिकल कालेज की बेबसाईट एवं पीईबी की बेबसाईट के माध्यम से दस्तावेज वेरीफिकेशन की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जावेगी।
अपना रिजल्ट नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा हेतु कुल 92433 आवेदन पत्र हेतु प्रवेश पत्र जारी किया गया था। सम्पूर्ण भर्ती परीक्षा का रिजल्ट में normalization process का उपयोग कर रिजल्ट तैयार किया गया है।
MPPEB Group 5 Lab Tech. OT technician, Lab Technician, Dark room Assistant and other Paramedical Staff Result 2021 – Click here and download result
How to download MPPEB Group 5 Result 2021
Staff Nurse के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी व्यापम की अधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा होगा फिर आपको Result वाले मेनू पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप रिजल्ट मेनू पर क्लिक करने आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट की लिस्ट ओपन हो जावेगी। जिसमें से आपको Group 5 staff Nurse result पर क्लिक करे । रोलनंबर और जन्म तिथि डालकर निचे दिये गये कैप्चा कोड को इंटर करे । आपके सामने रिजल्ट ओपन हो जावेगा।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा MP Vyapam Group 5 cut of Marks 2021 for लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, ओटी असिस्टेंट, डार्क रूप असिस्टेंट भी घोषित कर दिया गया है। जो निचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकेंगे।
Staff Nurse Recruitment 2021 GMC Bhopal Total 378 Post