NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Vacancy 2021 @ mponline.gov.in

NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Vacancy 2021. Total Number of Post 254. NSCBMC Jabalpur Staff Nurse application last date 15/06/2021. NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Merit list 2021 available on official website after successfully conduct exam.

कार्यालय मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एव अधिष्ठाता नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के अंतर्गत स्टाफ नर्स के कुल 254 पदो हेतु एमपीऑनलाईन के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र www.mponline.gov.in  आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। सभी पद केवल महिला आवेदक के लिए है। स्‍टॉफ नर्स पद हेतु वेतनमान 28700 (लेवल-7) होगा। ऐसे आवेदक जो अन्‍य जगह कार्यरत है उन्‍हे नियोक्‍ता द्वारा जारी अनापप्ति प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना होगा। 

  • Starting date of online application – 27/05/2021
  • Last date of online application – 15/06/2021
  • Correction date of online application – 13/06/2021 to 16/06/2021

NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Vacancy 2021

निम्‍न लिंग के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे । ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा  परीक्षा शुल्‍क का भुगतान करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूण्र होगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चयन हेतु एमपी ऑनलाईन के माध्‍यम से मेरिट सूंची जारी की जावेगी। स्टाफ नर्स के लिए  254  पदो पर भर्ती होनी है –

NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Vacancy 2021
NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Vacancy 2021

आवेदन शुक्‍ल का विवरण

  • आनारक्षित श्रेणी के लिए ₹1100 तथा  
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति  के लिए 900
  • एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए ₹१०००
  •  आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्‍यांग तथा भूतपूर्व सैनिक  हेतु आवेदन शुल्‍क रूपये १००० होगा।

स्टाफ नर्स के लिए  पदो की कुल्‍ संख्‍या – 254

  • आरक्षित श्रेणी  हेतु पदों की संख्या – 48
  • आर्थिक रूप से कमजोर  आवेदक के लिए रिक्‍त पदों की कुल संख्या – 26
  • अनुसूचित जाति के लिए रिक्‍त पदों की कुल संख्या -44
  • अनुसूचित जनजाति के लिए रिक्‍त पदों की कुल संख्या  – 67
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 69
  • नोट रिक्त पदों की संख्या कटाई एवं बढ़ाई जा सकती है उक्‍त 254 पदो में से भूतपुर्व सैनिक के लिए 26 पद एवं दिव्‍यांग के लिए 16 पद आरक्षित रहेंगे।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-

स्टाफ नर्स भर्ती हेतु आवेदक को भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण  होना आवश्यक है साथ ही बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित एवं मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य। 

वेतनमान   स्टाफ नर्स की नियुक्ति प्रथम तीन माह के लिए निश्चित पारिश्रमिक पर की जाएगी । प्रतिमाह ₹10000 देय होंगे । 3 माह पूर्व होने के पश्चात कार्य मूल्यांकन के आधार पर आवेदक को नियमित स्थापना के पदों पर नियुक्त किया जाएगा शासन के निर्देशानुसार वेतन भी होगा महंगाई भत्ता एवं अन्य बच्चे शासन के नियम अनुसार  होंगे ।

आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी अनारक्षित वर्ग के आवेदक के फूल न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं के लिए न्यूनतम 18 वर्ष 43 वर्ष रहेगी अधिकतम आयु 5 वर्ष की जा रही है

सेवा अनुबंध  स्टाफ नर्स को न्यूनतम 3 वर्ष की सेवाएं देने के लिए एक अनुबंध पत्र बनवाना होगा सेवा अनुबंध पत्रक में निहित शर्तों का पालन करना होगा। यदि अनुबंध का पालन ना करने पर 1 वर्ष के बराबर राशि जमा करनी होगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वेबसाईट पर जानकारी देखते रहे।

NSCBMC Jabalpur Staff Nurse Syllabus 2021

Updated: 27/05/2021 — 11:24 am