Polytechnic Exam Important Questions with Answer in Hindi/ UP Polytechnic exam 2021 important question with answer – Physics, chemistry, Math
About JEECUP – उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा प्रतिवर्ष होती है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी प्रायवेट एवं शासकिय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 2021 वर्ष में प्रवेश हेतु प्रदेश स्तर पर Joint Entrance Examination (Polytechnic) 2021 का आयोजन किया जा रहा है। JEEC UP में पॉलिटेक्निक की परीक्षा दिनांक 31 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो जावेगी एवं यह परीक्षा 04 सितम्बर 2021 तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जावेगी एवं छात्रों को पॉलिटेक्निक के कॉलेजों में प्रवेश दिया जावेगा। Admit Card UP Polytechnic Exam 2021 डाउनलोड करने के लिए आपको 25 अगस्त 2021 तक इंतेजार करना होगा । 25 अगस्त 2021 से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
Click here and Download Admit Card 2021 JEEC UP Polytechnic
Polytechnic Exam Important Questions with Answer in Hindi
यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यह बहुत ही अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु सुयुक्त प्रेवश परीक्षा 2021;22 आयोजित कर रहा हैा
सभी राज्यों में Polytechnic में प्रवेश हेतु Entrance परीक्षाएं आयोजित हो रही है। सभी राज्य में एक ही प्रकार का परीक्षा पैटर्न होता है। इस परीक्षा में रासायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र एवं गणित के प्रश्न पुछे जाते है।
आज हम आपक लिए Polytechnic Exam में पुछे जाने वाले ऐसे प्रश्न लेकर आये है जो परीक्षा में बार बार पुछे जाते है।
- The Polytechnic computer based entrance test (UP-JEEC) is consist of hundred multiple choice questions. Each questions is followed by 4 alternative ans. There is only one correct answer. Please select the correct answer.
- Each questions carries four (4) marks
- Total duration of the entrance exam is 150 Minutes.
- After 150 Mint. Exam will be finished automatically.
- ¼ Marks will be deducted for indicating incorrect response of each question.
- is followed by four 4 alternative
Joint Entrance Examination (Polytechnic) 2021 Most IMP Question with Answer
- एक ट्रक क्षेतिज सड़क पर 230 सेकेंड में 50 मी. की यात्रा करती है। वह अपने गंतव्य स्थान पर प्रारंभिक वेग से 4 गुणा वेग के साथ पहुचती हैा इस प्रक्रिया के दौरान कार की स्थितिज ऊर्जा क्या रही होगी। (प्रारंभिक स्थितिज ऊर्जा की दुगनी/परिवर्तित नही होगी)
- एक काले निकाय का तापमान 727 अंश सेमी हैा यह एक दर से ऊर्जा उत्सर्जित करती है जो इसके आनुपातिक है (10003 / 10004)
- कौन सा एक म्यूजिकल साउंड का लक्षण नही है (गुण/ प्रबलता / तरंग दैर्ध्य )
- निम्न में से किसकी ईकाई जूल नही है ( कार्य, बल, ऊष्मा)
- किसमें गतिज ऊर्जा नही होती है (ऊपर की ओर से फेकी हुई गेंद, एक चलती हुई कार / एक बैटरी
- 30km per hour के वेग से चलने वाली 1 ट्रेन की गतिज ऊर्जा 32000 जूल हैा जब ट्रेन का वेग बढाकर 60 km per hour कर दिया जाता है तो किया गया कार्य है – 1506000 J / 52000 j
- 2 kg द्रव्यमान के 1 निकाय में 5 m/s in 5s का वेग परिवर्तन होता है। इस पर कार्य कर रहा बल होगा (2N / 10N)
- यदि कोई वस्तु विमाम अवस्था पर है तो स्थिति समय ग्राफ का ढलान (शुन्य नही हो सकता / शुन्य होता है।)
- यदि 1 वस्तु का वेग, समय के समानुपातिक है तो उस वस्तु में ——है। (एकसमान त्वरण / परिवर्तनीय त्वरण)
- चमगादड़ परावर्तित्——–को प्राप्त करके अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता लगाते है ( विद्युत चुम्बकीय तंरंगों, अल्ट्रासोनिक तरंगों)
Polytechnic Exam Important Questions for JEECUP Exam 2021
- क्या होता है जब एक निकाय, निरंतर चाल से एक व़त्तीय पथ पर बढ़ता है (वेग परीवर्तित हो जाता है / वेग परिवर्तित् नही होता।
- तब क्या होगा जब कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से गिरती है ( स्थितिज ऊर्जा बढ़ जाती है / स्थितिज ऊर्जा कम हो जाती है)
- एक छोरी 6 मी पूर्व की ओर फिर 8 मीटर उत्तर की ओर यात्रा करती है तो उसका विस्थापन है ( ७ मी / 10 मी
- वेग की एसआई ईकाई है (किलो मी प्रति सेकेंड / मीटर प्रति सेकेंड )
- ध्वनी तीव्रता की ईकाई है (. J/m2 या W/m2
- गेहु के एक थैले में भूमध्य रेखा के समीप एक स्थान पर तौला जाता है और उसे अंटार्कटिका ले जाया जाता है थैले का वजन ———-होगा (दोनो स्थानों पर समान / अटार्कटिका में अधिक
- एक विद्युत ट्रेन 180 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही है यह एक मीनट में कितनी दूरी तय करेगी (३०० मीटर / ३ किलो मीटर).
- निर्वात में, एक बीच बॉल एवं एक सेब के गिरने की दर एक समान होती है क्योकि – गुरूत्वाकर्षण के कारण त्वरण दोनो के लिए समान होता है / दोनो पर लागू होने वाला घर्षण बल समान होता है)
- गुरूत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान – (धुर्वो पर न्यनतम होता है / भूमध्य रेखा पर न्युनतम होता है
TOP 100 PHYSICS GK QUESTION WITH ANSWER IN HINDI
Botany Important Questions and Answer for Competitive Exam 2021
Biology GK Questions in Hindi for Competitive Exam 2021-22
Mock test Joint Entrance Examination (Polytechnic) 2021