रूक जाना नही योजना 2020 – Ruk Jana Nahi Yojna 2020 last date 5 August

Ruk Jana Nahi Yojna 2020 application form, last date and exam fees and How to apply Ruk Jana Nahi Yojana details in below.

  • Name of Board – State School open school education board Bhopal
  • Starting application date of Ruk Jana Nahi Yojna – 28-07-2020
  • Last date of Online Application – 05-08-2020
  • Official Website of Board – Click here

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मंध्‍यप्रदेश बोर्ड की परीक्षा में जिन छात्र एवं छात्राओ के पेपर बिगड जोते है या अनके अंक बहुत कम आते है और वे फेल हो जाते है। ऐसे विद्यार्थी को परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के लिए राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद् एक और मौका देती है । जिससे की बच्‍चे का भविष्‍य खराब ना हो और वो कोई गलत कदम ना उठाये । इस योजना का उद्देश्‍य ऐसे अनुत्‍तीर्ण विद्यार्थी जो हाईस्‍कूल कक्षा 10वीं में दो से अधिक विषय में अनुत्‍तीर्ण या हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं में एक से अधिक विषय में अनुत्‍तीर्ण हुए है उन्‍हे 1 बार और परीक्षा देने का मौका देना है।

About Ruk Jana Nahi Yojna 2020 class 10th and 12th Student

– रूक जाना नही योजना  का आयोजन राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद् भोपाल कराता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है पहली जून में एवं दूसरी परीक्षा सितम्‍बर माह में। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बोर्ड की परीक्षा को रद् करना पडा था जिसके कारण इस वर्ष परीक्षा के फार्म जूलाई माह में भरे जा रहे है।   

हाल ही में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट आया है जिसमें कई ऐसे छात्र है जो फेल हो गये है ।  ऐसे छात्र एवं छात्राएं रूक जाना नही योजना 2020 के अंतर्गत अपना पंजीयन करा कर फिर से एक बार परीक्षा में बैठ सकते है। यदि आप भी बोर्ड की परीक्षा में अनुत्‍तीर्ण हुए है तो आप फिर से 1 बार परीक्षा दे सकते है। और परीक्षा उत्‍तीर्ण कर सकते है। आपके पास बहुत अच्‍छा मैाका है।

आप जिन विषयों में फैल हुए है परीक्षा उन्‍ही विषयों की लि जावेगी। जिन विषयों में आप पास है उन विषय को परीक्षा नही लि जावेगी।

आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से मै आपको रूक जाना नही योजना 2020 ऑनलाईन आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताउंगा कि आप किस प्रकार से ऑनलाईन फार्म भर सकेंगे ।

How to apply Ruk Jana Nahi Yojana 2020 for 10th and 12th Student

इस योजना के फार्म एमपीऑनलाईन पोर्टल के माध्‍यम से भरे जाते है आप स्‍वयं भी घर से इस फार्म को भर सकते है। बोर्ड के द्वारा इसकी परीक्षा फिस निर्धारित कि गई है।उक्‍त परीक्षा की मार्क‍शीट राज्‍य ओपन स्‍कूल द्वारा ही दी जावेगी जिसमें पूर्व में उत्‍तीर्ण विषयों के प्राप्‍तांक दर्शित होंगे।

रूक जाना नही योजना 2020 में पंजीयन कराने की प्रारंभिक तिथि 27 जूलाई 2020 है एवं अंतिम तिथि 05 अगस्‍त 2020 है।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मंध्‍यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं मध्‍यप्रदेश राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद् भोपाल रूक जाना नही परीक्षा आयोजित करता है।

रूक जाना नही योजना 2020 में पंजीयन – Click here

MP Board Rechecking form 2020 class 12th/Revaluation/Re-totaling – Click here

MP Jail Prahari Syllabus 2020, MP Jail Prahari Exam Pattern 2020

Updated: 31/07/2020 — 6:43 pm