TOP 100 PHYSICS GK QUESTION for NEET Entrance Exam 2022

Top 100 Physics GK Question with Answer in Hindi for Neat Entrance exam 2022/Top 100 General Science GK (Physics, Chemistry, Biology) for National Eligibility cum Entrance Test 2022. General Knowledge Questions about Physics/Most Imp Physics GK Questions and Answer for

भोतिक विज्ञान में पूछे जाने वाले 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

  1. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खेल देने पर कमरे के ताप में क्‍या अंतर आता है? बढ जाता है।
  2. दूध से क्रीम को अलग करने पर दूध का घनत्‍व में क्‍या अंतर होता है? बढ जाता है।
  3. प्रतिध्‍वनि सुनने के लिये श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच की दूरी कितनी होनी चाहिए? 17 मी.
  4. कान पर ध्‍वनि का क्‍या प्रभाव रहता है? 1/10 सेकेन्‍ड तक
  5. प्रथ्‍वी के भौगोलिक तथा चुम्‍बकीय अक्ष के बीच का कोण कितना होता है? 18 डिग्री
  6. अस्‍थाई चुम्‍बक तथा स्‍थाई चुम्‍बक किससे बनाए जाते है? नर्म लोहा तथा इस्‍पात
  7. कपडा सुखने की मशीन तथा दूध से मक्‍खन निकालने की मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है? अपकेन्‍द्रीय बल के सिद्धांत पर
  8. लालटेन की बत्‍ती में तेल का ऊपर की ओर चढना किस क्रिया के कारण होता है? कोशिकत्‍व क्रिया
  9. हीरे का चमकना तथा मृग मरीचिका का बनने का क्‍या कारण है? पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  10. पानी के अंदर का बुलबुला किसकी भांति कार्य करता है? अवतल लेंस
  11. कार्बन्‍, सिलिकॉन तथा जर्मेनियम उदाहरण है? अर्द्धचालक
  12. तडित चालक बनाया जाता है? तांबे का
  13. तडित चालक के खोजकर्ता कौन हैं? बेंजामिन फ्रेंकलिन
  14. चुम्‍बक को स्‍वतंत्रता पूर्वक लटकाने पर इसके कौने किस दिशा में रूकते हैं? उत्‍तर-दक्षिण दिशा में
  15. चुम्‍बक का चुम्‍बकत्‍व कब समाप्‍त हो जाता है? जब चुम्‍बक को हथोडे से पीटते हैं या गर्म करते हैं

TOP 100 PHYSICS GK QUESTION WITH ANSWER IN HINDI

  1. परमाणु बम आधारित हैं? नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर
  2. हाइड्रोजन बम आधारित हैं? नाभिकीय संलयन सिद्धांत पर
  3. किसी जीव का अवशेष कितना पुराना है यह कैसे पता लगाया जाता है? कार्बन डेटिंग विधि द्वारा
  4. निर्जीव वस्‍तु या फिर पुरानी चट्टानों की आयु को कैसे पता किया जाता है? यूरेनियम डेटिंग विधि द्वारा
  5. नाभिकीय रिएक्‍टर में होने वाली अभिक्रिया को रोकने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है? कैडमियम या फिर बोरॉन की छड को
  6. पहाडों पर भोजन को पकने में समय अधिक क्‍यों लगता है? वायुमंडलीय दाम कम होने से जल क्‍वथनांक कम हो जाता है
  7. एक्‍स-किरणों की खोजकर्ता कौन थे? रॉन्‍टजन
  8. कैंसर के उपचार में किसका उपयोग किया जाता है? कोबाल्‍ट-60
  9. साबुन का बुलबुला कैसा और क्‍यों दिखाई देता है? रंगीन, व्‍यतिकरण के कारण
  10. बादल वायुमंडल में क्‍यों तैरते रहते हैं? घनत्‍व कम होने के कारण
  11. जिस यंत्र के द्वारा बादलों की दिशा एवं गति मापी जाती है उसका नाम क्‍या है? नेफोस्‍कोप
  12. यदि किसी लोलक की लम्‍बाई को बढाकर चार गुनी कर दें तो उसके झूलने के समय में क्‍या परिवर्तन होगा? दोगनी
  13. स्प्रिंग को अपनी सामान्‍य लंबाई में पुन: लौट आता है उसमें कौन सा बल काम करता है? प्रत्‍यानयन बल
  14. एक गैस के पात्र में दाम को बढाया जाता है तो उसके द्रव्‍यमान में परिवर्तन क्‍या है? अपरिवर्तित रहता है
  15. क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग कहा पर किया जाता है? रॉकेट प्रोद्योगिकी में

General Knowledge Questions about Physics

  1. पानी के ऊपर एक बर्फ का टुकडा तैरता है यदि वह पानी में पूर्णत: घुल जात है तो पानी के स्‍तर में क्‍या परिवर्तन होता है? कुछ भी नहीं
  2. ‘लॉ आफ फलोटिंग’ सिद्धांत के खोजकर्ता कौन  हैं? आर्कमिडीज
  3. बर्फ के दो टुकडो को आपस में दबाने से वह चिपक क्‍यों जाते हैं? दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक कम हो जाता है
  4. पूर्ण शुद्ध जल कौन सा होता है? वर्षा का जल
  5. पारे का हिमांक तथा क्‍वथनांक क्‍या होता हैᣛ? -39 डिग्री सेटी. तथा 357 डिग्री सेंटी.
  6. सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है? बैंगनी रंग का
  7. गाडी के साइड मिरर में उपयोग किया जाने वाला दर्पण कौन सा होता है? उत्‍तल
  8. दंत चिकित्‍सक उपचार के दौरान किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करते हैं? अवतल दर्पण
  9. प्रतिध्‍वनि का क्‍या कारण होता है? ध्‍वनि तरंगों का परावर्तन
  10. ‘ल्‍यूमेन’ तथा ‘वाट’ मात्रक किस-किस के हैंᣛ? ज्‍योति फ्लक्‍स तथा शक्ति
  11. नाभिक का आकार कैसा होता है? 10-15मी.
  12. रेडियोधर्मिता के अविष्‍कार कर्ता कौन हैं? हेनरी बेकुरल
  13. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में कौन परिवर्तित करता है? विद्युत मोटर
  14. किसी वस्‍तु की चाल को आधी कर दी जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जायेगी? एक चौथई
  15. यदि किसी वस्‍तु की चाल को दोगुनी कर दें तो उसकी गतिज ऊर्जा में क्‍या परिवर्तन हो जायेगा? चार गुनी बढ जायेगी

Most Imp Physics GK Questions and Answer.

  1. वायुमंडलीय दाब का एस.आई. मात्रक क्‍या होता है? वार
  2. किस यंत्र के द्वारा वायुमंडलीय दाब को मापा जाता है? बेरोमीटर द्वारा
  3. किस यंत्र के द्वारा आपेक्षित घनत्‍व को मापा जाता है? हाइड्रोमीटर
  4. दाब के बढने पर बर्फ का गलनांक कैसा रहता है? कम होता है
  5. जल का घनत्‍व अधिकतम तथा आयतन न्‍यूनतम होता है? 4डिग्री सेंटी. पर
  6. बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक नीचे गिरना प्रदर्शित करता है? आंधी तूफान आने को
  7. बैरोमीटर का पाठ्यांक ऊपर की ओर उठता है तो क्‍या पता लगता है? दिन साफ है
  8. बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे नीचे गिरता है तो वर्षा होने के संकेत
  9. सेल्सियस एवं फारेनहाइड स्‍केल कब समान मान प्रदर्शित करता है? -40 डिग्री ताप
  10. वर्षा की बूंदे गोल क्‍यों होती हैं? पृष्‍ठ तनाव के कारण
  11. सेकेंड वाले लोलक का आर्वतकाल क्‍या होता है? दो सेकण्‍ड
  12. आवृति एवं आर्वतकाल के गुणनफल का मान क्‍या होता है? एक
  13. ध्‍वनि की चाल अधिकतम तथा न्‍यूनतम किसमें होती है? ठोस एवं गैसों में
  14. ध्‍वनि तरंगे एवं प्रकाश तरंगे किस प्रकार की होती हैं? अनुदैर्ध्‍य एवं अनुप्रस्‍थ
  15. ध्‍वनि का मात्रक होता है। डेसिबल
  16. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्‍यमान का ताप 1 डिग्री सेंटी. बढाने के लिये आवश्‍यक ऊष्‍मा की मात्रा को क्‍या कहते है?  विशिष्‍ट-ऊष्‍मा
  17. ध्‍वनि की चाल क्‍या होती है? 332 मी. प्रति सेकण्‍ड
  18. मानव के शरीर का सामान्‍य ताप कितना होता है? 37डिग्री सेंटी या 98डिग्री फेरेनहाइड या 310 केलिवन
  19. दो समान्‍तर दर्पण के बीच रखी वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब बनता हैा अनंत पर
  20. कैण्डिला किसका मात्रक है? ज्‍योति तीव्रता का

भोतिक विज्ञान में पूछे जाने वाले 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

  1. प्रकाश का रंग किसके द्वारा निश्‍चित किया जाता है? तरंगदैर्ध्‍य के द्वारा
  2. तरंगदैर्ध्‍य में किस रंग का मान अधिक होता है? लालरंग
  3. निर्वात में रेडियो तरंग या प्रकाश तरंग की गति क्‍या हेाती है? 3×108 मी/से.
  4. प्रकाश की चाल को सबसे पहले किसने ज्ञात किया था? रोमर ने
  5. लेंस की क्षमता तथा प्रतिरोध का मात्रक क्‍या होता है? डाईऑप्‍टर तथा ओम
  6. आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिंब कैसा होता है? वास्‍तविक तथा उल्‍टा
  7. निकटदृष्टि दोष(मायोपिया) को दूर करने में किस लेंस का प्रयोग होता है? अवतल लेंस
  8. दूर दृष्टि दोष(हाइपरमेट्रोपिया) को दूर करने के लिये किस लेंस का उपयोग होता है? उत्‍तल लेंस
  9. सामान्‍य आंख के लिये स्‍पष्‍ट दूरी कितनी होती है? 25 सेमी.
  10. प्राथमिक रंग कौन-कौन से होते हैंᣛ? लाल, हरा तथा नीला
  11. ‘इलेक्‍ट्रॉन वोल्‍ट’ किसका मात्रक होता है? ऊर्जा का
  12. ट्रांस फार्मर का कोड किस धातु का बना होता है? नर्म लोहे का
  13. अपवर्तनांक सबसे अधिक तथा सबसे कम किसमें होता है? बैंगनी तथा लाल रंग में
  14. अंतरिक्ष यांत्री को आकाश कैसा दिखाई देता है? काला
  15. समुद्र की गहराई तथा दूरी मापने वाले यंत्र का नाम हैा फैदम तथा नॉटिकल मील
  16. ‘हाइड्रोलिक ब्रेक’ किस नियम पर आधारित हैं? पास्‍कल के नियम पर
  17. विद्युत बल्‍व में जो फिलामेंट होता है वह किस धातु का होता है? टंगस्‍टन का
  18. हीटर का तार किस धातु का बना होता है? नाइक्रोम
  19. फयूज तार किस धातु का बना होता है? निम्‍न गल्‍नांक तथा उच्‍च प्रतिरोध वाले तार का
  20. प्रकाश किसका मात्रक है? दूरी का
top 100 Physics gk ke important general Knowledge
  1. दूरी को मापने की सबसे बडी इकाई होती है। पारसेक
  2. एक पारसेक बराबर कितना होता है? 3.26 प्रकाश वर्ष या 3×1070मी
  3. 1 पिको सेकण्‍ड बराबर कितना होता है? 10-12सेकण्‍ड
  4. ठोस कोण की इकाई क्‍या होती है? स्‍टेरेडियन
  5. एक न्‍यूटन बराबर क्‍या होता है? 105 डाइन
  6. इंगस्‍ट्रम किसकी इकाई है? लम्‍बाई
  7. वस्‍तु का भार किस में अधिक होता है? वायु में
  8. प्रक्षेप्‍य पथ क्‍या होता है? परवलायाकार
  9. भू-स्थिर उपग्रह का परिक्रमण काल क्‍या होता है? 24 घंटा
  10. चन्‍द्रमा के लिये पलायन वेग कितना होता है? 2.37 किमी प्रति सेकण्‍ड
  11. जडत्‍व का नियम का प्रतिपादन किसने किया था? गैलिलियो ने
  12. भू-स्थिर उपग्रह होते हैं। 36000 किमी की ऊचाई पर
  13. गुरूत्‍वाकर्षण का नियम किसने दिया था? न्‍यूटन ने
  14. किसी पिण्‍ड के द्रव्‍यमान और वेग का गुणनफल क्‍या होता है? संवेग
  15. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन्‍ परिवर्तित करता है? डायनेमो
TOP 100 PHYSICS GK QUESTION WITH ANSWER IN HINDI
TOP 100 PHYSICS GK QUESTION WITH ANSWER IN HINDI

Biology GK Questions in Hindi for Competitive Exam 2022

Biology important question for MP Vyapam Police Constable exam 2022

Botany most important question for MP Vyapam and other nursing exam 2021

TOP 100 Science Question for Competitive

Updated: 21/05/2022 — 10:49 am