Future of Science & Technology Essay 2021

Future of Science & Technology: Impact on Education Skills and Work 250 to 300 word

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

शिक्षा कौशल और कार्य पर प्रभाव- हमारे देश भारत में प्रत्‍येक वर्ष 11 मई को राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की पीछे उद्देश्‍य हमारे देश के वैज्ञानिकों की उप‍लब्धियों को याद करना एवं प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के भवि‍ष्‍य में विकास, उन्‍नती की भावना को देशवासियों के अंदर विकसित करना लक्ष्‍य होना चाहिए।

आज हम देखते हैं कि हमारे देश का प्रौद्योगिकी क्षेत्र बहुत ही सकारात्‍मक सोच से संचित है। एवं देश की संबंधित आवश्‍कताओं को पूर्ण करने की पूर्ण प्रयत्‍न कर रहा है। आज हम देखते हैं कि हमारे आने वाले भविष्‍य में तकनीकों का महत्‍व कितना बढ गया है।

दैनिक जीवन की प्रत्‍येक वस्‍तु की खरीद, एवं बच्‍चों की शिक्षा कौशल को निखारने की अभिषाला एवं अन्‍य क्षेत्रों में किसी कार्य को सीखने की कलायें भी तकनीकी के माध्‍यम से प्रत्‍येक व्‍यक्ति कर रहा है। हमारे देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरन्‍तर उन्‍नती एवं इसके उज्‍बल्‍ल भविष्‍य के लिये, इसके वृद्धि विकास के लिये कार्यशीलता को एकाएक तीव्र गति दी जा रही है।

जिससे हमारे देश के यूवा वर्ग को भविष्‍य में एक दिशा की ओर लक्ष्‍य निर्धारण करने में कोई कठिनाई उत्‍पन्‍न ना हो। एवं वह अपना किसी भी एक उसके द्वारा रूचि रखने वाले क्षेत्र का लक्ष्‍य बनाये एवं प्रगति करे। देश का उत्‍थान करें। विज्ञान प्रौद्योगिकी के जहां तक लाभों को गिना जाये वहां पर इसके दुष्‍परिणाम भी सामने आते हैं।

Future of Science & Technology Essay 2021

आज के समय में शिक्षा, या अन्‍य क्षेत्रों में कई ऐसे माध्‍यम विकसित हो गये हैं। जिनसे हमारा दैनिक जीवन बहुत ही आसान हो गया है। परन्‍तु इसके दुष्‍प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। परन्‍तु कहीं ना कहीं से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का शिक्षा कौशल एवं हमारे देनिक कार्यों पर सकारात्‍मक ही प्रभाव देखने को मिलता है।

हमारे देश में प्रत्‍येक व्‍यक्ति के अंदर यह भावना होनी चाहिए कि वह इस देश के प्रति एक सकारात्‍मक सोच को रखे एवं इसके विकास में भागीदार हो। और यह सिर्फ शिक्षा द्वारा ही संभव है। जिसका आज दुर्पयोग हो रहा है। कई यूवाओं को तकनीकी के गलत प्रयोगों के द्वारा भडकाया जाता है। इस तरह के कई उदाहरणों के द्वारा हम समझ सकते हैं कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लाभ भी हैं। एवं बच्‍चों के शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों को निखारने की संकल्‍पना भी है।

Updated: 23/03/2021 — 11:11 am