Wonder of Science Essay 2021 in Hindi@ विज्ञान के चमत्कार /Vigyan ke chamatkar nibandh in Hindi for class 10th, 12th and other class. Wonder of Science Essay 250,500 and 1000 world.
विज्ञान के चमत्कार/विज्ञान का मानव जीवन में महत्व
- प्रस्तावना
- वैज्ञानिक आविष्कार
- परिवहन एवं यातायात के क्षेत्र में
- दवाई एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में
- कंप्यूटर के क्षेत्र में
- मोबाइल फोन के क्षेत्र में
- मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में
- विद्युत के क्षेत्र में
- औजार वेपंस के क्षेत्र में
- कृषि के क्षेत्र में
- औद्योगिक क्षेत्र में
- विज्ञान से हानि –
- निष्कर्ष
Wonder of Science Essay 2021 in Hindi
प्रस्तावना/ भूमिका – आज पूरी दुनिया में विज्ञान ने अपना वर्चस्व बना लिया है। विज्ञान दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है वि+ज्ञान वि का अर्थ विशे होता है इस तरह विज्ञान का अर्थ विशेष ज्ञान होता है । मानव जीवन एवं विज्ञान एक दूसरे के पूरक है। आज मानव, विज्ञान के बिना जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकता। विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज मानव चांद पर पहुंच गया है । जैसा कि आप जानते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। जैसे-जैसे मनुष्य को चीजों की जरूरत पड़ती है वैसे वैसे वह नए नए अविष्कार करने लगते हैं। इन्हें आवश्यकता को एवं आविष्कार को विज्ञान ने जन्म दिया है ।
आज मानव, विज्ञान की सहायता से पक्षी की तरह आसमान में अपनी उड़ान भर सकता है। गहरे से गहरे पानी में सांस ले सकता है । बड़े से बड़े पर्वत को लांग सकता है तथा कई किलोमीटर की दूरियों को कुछ ही पल में तय कर सकता है। यह सब विज्ञान से ही संभव हो सका है। विज्ञान ने कई बड़े क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है जैसे चिकित्सा के क्षेत्र में, परिवहन एवं संचार के क्षेत्र, मानव ऊर्जा के क्षेत्र मेंए कृषि के क्षेत्र में, मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में, विद्युत के क्षेत्र में दवाई एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में।
वैज्ञानिक अविष्कार –
हमारे वैज्ञानिकों ने कई छोटे बड़े अविष्कार किए हैं एवं मानव जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। हमारे वैज्ञानिकों ने बिजली का आविष्कार किया। जिससे हम हमारे घर को अपनी मर्जी से ठंडा या गर्म कर सकते हैं। विज्ञानिक द्वारा कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाए गए, कई यातायात के साधन बनाएंगे, कई प्रकार की दवाइयों का निर्माण किया गया, हवा में उड़ने के लिए हवाई जहाज प्लेन बनाए गए, बड़े बड़े जहाज बनाए गए, वैज्ञानिकों के आविष्कार ने हमारा जीवन बहुत ही आरामदायक बना दिया है वैज्ञानिकों ने बड़ी बड़ी रेल बनाएं जिससे हम लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। बिजली विज्ञान का सबसे बड़ा अविष्कार है वैज्ञानिक आविष्कार के बिना के बिना जीवन संभव नहीं है।
परिवहन एवं यातायात के क्षेत्र में – परिवहन एवं यातायात के क्षेत्र में विज्ञान की अभूतपूर्व भूमिका रही है। परिवहन के क्षेत्र में तो विज्ञान ने क्रांति हिला दी है आज मानव दुनिया के किसी भी कोने से चंद सेकेंड में कही भी जा सकता है । साइंस ने बड़े-बड़े हवाई जहाज रॉकेट, हेलीकॉप्टर ट्रेन रेल, बस जैसे परिवहन के साधन मानव के लिए उपलब्ध कराए हैं, जिससे मानव जीवन बहुत ही आसान हो गया है बिना विज्ञान के यह सब संभव नहीं हो पाता इसलिए परिवहन एवं विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
दवाई एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में –
विज्ञान ने दवाई एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है आज बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज दुनिया में आसानी से मिल जाता है वैज्ञानिकों द्वारा कई बड़ी-बड़ी मशीनें तैयार की गई है जैसे एक्स रे मशीन, एम आर आई मशीन, सीटी स्कैन मशीन जिसके द्वारा छोटी से छोटी बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है एवं उसका समय पर उपचार किया जा सकता है। कैंसर जैसी भयानक से भयानक बीमारी का इलाज आज संभव हो सका है ।
विज्ञान के अविष्कार के कारण ही आज व्यक्ति के बड़े से बड़े ऑपरेशन किए जा रहे हैं हार्ट ट्रांसप्लांटेशन किडनी ट्रांसप्लांटेशन आई ट्रांसप्लांटेशन, जैसे बड़े ऑपरेशन शल्य चिकित्सा के माध्यम से आसानी से किए जा रहे हैं जिससे मनुष्य आसानी से ठीक हो जाता है जो व्यक्ति देख नहीं सकता उसे आंखें मिल जाती है यह सब संभव हो सका है तो विज्ञान से।
Vigyan ke chamatkar nibandh in Hindi
कंप्यूटर के क्षेत्र में – कंप्यूटर के क्षेत्र में तो विज्ञान ने क्रांति हिला दी है आज लगभग ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर के माध्यम से संभव हो सका है बड़े से बड़े गणना कुछ ही समय में कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से की जा सकती है डिजिटल कंप्यूटर के माध्यम से मनुष्य की हार रेट तक का अनुमान लगाया जा सकता है कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई संभव हो सकी है आज वर्तमान में जब कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा ऑफलाइन बंद हो चुकी थी तब कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिला लॉक डाउन की वजह से देश के लाखों बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे वह सब अच्छे से अच्छे शिक्षक से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं यह सब संभव विज्ञान की वजह से हुआ है।
मोबाइल फोन के क्षेत्र में – वैज्ञानिकों द्वारा मोबाइल फोन नामक डिवाइस का आविष्कार किया गया जिसके माध्यम से संचार व्यवस्था बहुत आसानी हो गई पहले एक दूसरे से संपर्क करने के लिए चिट्ठी लिखी जाती थी जो बहुत समय से पहुंचती थी आज मोबाइल फोन होने से व्यक्ति आसानी से एक दूसरे से बात कर सकता है एवं हाल-चाल जान सकता है! मोबाइल उनका उपयोग ज्यादातर बच्चे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं इसमें कई प्रकार की होती है जैसे टिक टॉक फेसबुक व्हाट्सएप आदि इन के माध्यम से कई फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ ही सेकंड में भेजा जाता है डिजिटल दुनिया में मोबाइल का अहम स्थान है
मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में –
आज हमारे पास मनोरंजन के बहुत सारे साधन उपलब्ध है विज्ञान ने टीवी रेडियो मोबाइल, गिटार, गाने जैसे अनेक उपकरण विकसित किए हैं अब व्यक्ति अपना मनोरंजन अपने घर पर ही रह कर आसानी से कर सकता है इसके लिए उसे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है! शिक्षा के क्षेत्र में भी विज्ञान ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है आज प्रोजेक्टर लैपटॉप कंप्यूटर एवं ऑनलाइन क्लासेस ली जाती है जिसमें लाखों छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं
विद्युत के क्षेत्र में – विज्ञान का सबसे बड़ा अविष्कार बिजली का निर्माण करना है! आज टीवी, पंखा एसी, कुल फ्रिज वॉशिंग मशीन आदि सब बिजली से ही चलती है बिना बिजली के तो जीवन ही संभव नहीं है बिजली से आज हमारे घर में चारों ओर रोशनी फैली है नहीं तो अंधकार रहता था आज बड़े बड़े उद्योग विद्युत के कारण ही चल रहे हैं विद्युत हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां विज्ञान के कारण ही संभव हो सका है
औजार वेपंस के क्षेत्र में
– विज्ञान ने कई बड़े-बड़े औजार बनाए हैं जिससे जीवन आसान हो गया है आज व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक, चाकू छुरी, कुल्हाड़ी, का उपयोग करता है! हमारी भारतीय सेना में कई प्रकार के औजार का उपयोग किया जाता है जिससे देश की सुरक्षा की जाती है यहां बहुत सारे व्यापक इस्तेमाल किए जाते हैं जो युद्ध लड़ते वक्त सेना के काम में आते हैं यह सब विज्ञान से ही संभव हो सका है
कृषि के क्षेत्र में – कृषि के क्षेत्र में विज्ञान ने कई सारे उपकरण उपलब्ध कराए हैं जैसे ट्रेक्टर फ्रेशर्स, सिंचाई के लिए मोटर पंप, अपनी फसल काटने के लिए उपकरण जो कृषि कार्य को करने में महीनों का समय लगता था अब वह कार्य कुछ ही घंटों में कृषि उपकरणों के माध्यम से आसानी से किया जाता है कृषि के क्षेत्र में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
औद्योगिक क्षेत्र में – आज हमारे देश में बड़े बड़े उद्योग बने हैं जमशेद हर प्रकार की चीजों का उत्पादन किया जा रहा है बड़ी-बड़ी मशीनों का निर्माण हुआ है जिससे उत्पादन में वृद्धि हुई है जिस कार्य के लिए कई सारे मजदूर लगते थे एवं उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता था अब बड़ी-बड़ी मशीनों के उपयोग से कम मजदूरों में ज्यादा उत्पादन होने लगा है जिससे कि औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बढ़ावा मिला है
विज्ञान की हानियां –
जैसा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं वैसे ही विज्ञान के भी दो पहलू हैं एक अच्छा और दूसरा बुरा विज्ञान कई बड़े-बड़े एटम बम बनाए गए हैं कई सारे परमाणु बम बनाए हैं यदि इन का गलत उपयोग किया गया तो यह पूरी दुनिया को तबाह एवं बर्बाद कर सकता है जिसके कारण मानव जीवन का पूरा अस्तित्व खत्म हो सकता है ! करण बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां उद्योग लगाए गए हैं इनसे कई फायदे हैं तो उनसे वायुमंडल प्रदूषण का एक बहुत बड़ा खतरा भी बना हुआ है
इनसे निकलने वाले धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है एवं जल हवा वायु प्रदूषित हो रही है जिससे मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में हैं जैसा की विज्ञान से बहुत ज्यादा लाभ है वैसे ही इसकी कई सारी हनिया भी है यदि विज्ञान का सही उपयोग किया गया तो यह जीवन को सुखमय बना देगा और यदि विज्ञान का गलत उपयोग किया गया तो इसके बहुत सारे दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं ।
वन संरक्षण पर निबंध- Essay on Forest Conservation in Hindi
Wonder of Science Essay 2020-21 in English for class 10th and 12th Student.
Berojgari ki samasya essay in Hindi बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
Corona Virus Essay 2021 in Hindi for class 10th and 12th
Computer in our Daily life Essay 2020-21 class 9th, 10th & 12th
Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi