MP Board Exam Center Change Process/How to Change MP Board Exam Center District

MP Board Exam Center Change Process/How to Change MP Board Exam Center District? – Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) Allows Exam Center Change facility through MP online Portal. last date of online apply MP Board Exam Center change update soon.

  • Name of Examination Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
  • Class – 12th (Art, Commerce, Science, Math, Bio and other)
  • Types of Article – MP Board Examination Center/District Change Process 2020
  • official Website of Board – MPBSE.NIC.IN

मध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 दिनांक 9 जून 2020 से प्रारंभ करने की घोषणा कर दी गई है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि जो विद्यार्थी जिस जिले में निवासरत है या वर्तमान में अपने जिले में जा चुका है ऐसे आवेदक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके अपने निवास स्थान से ही परीक्षा दे पाएंगे।

बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की परीक्षा 2020 मार्च माह में आयोजित की गई थी, किंतु कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को बीच में स्थगित करना पड़ा । अब बोर्ड द्वारा क्या परीक्षा दोबारा कराई जा रही है और बोर्ड ने एक्जाम सेंटर चेंज करने का ऑप्शन उपलब्ध कराया है

समान जिले में परीक्षा केंद्र परिवर्तित नहीं किया जाएगा, यदि आप भोपाल में रहते हैं और भोपाल में ही किसी और परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने का सोच रहे हैं तो आप परीक्षा केंद्र में परिवर्तन नहीं कर सकते यहां अन्य डिस्ट्रिक्ट के लिए मान्‍य है।

MP Board Exam Center Change Process/How to Change MP Board Exam Center District

MP Board Exam Center Change Process के लिए आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें -MP Board Exam Center Change Online Application


आपके सामने परीक्षा केंद्र के जिला परिवर्तन करने का पेज ओपन होगा जो कुछ इस तरह दिखाई देगा मैं आपको आपका रोल नंबर डालना होगा कैप्चा कोड डालकर शाम को सबमिट कर दो!

जैसे आप सबमिट करेंगे आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको छात्र की जानकारी भरनी पडेगी।

इसके बाद परीक्षार्थी जिस जिले से आवेदन करना चाहता है उस जिले को चयन करें अगले चरण में परीक्षार्थी उस तहसील एवं ब्लॉक का चयन करें जहां से वहां परीक्षा देना चाहता है उसके बाद आपको 120 शब्दों में लिखना होगा कि आप किस कारण से परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं

MP Board Center Change/District Change for Class 12th Exam 2020

Similar Posts