class 10th Social Science PREVIOUS YEAR PAPER MP Board

class 10th MP Board Social Science solved paper 08/03/2019. Bhopal board old Questions Paper 2019. MP board Class 10th Previous years questions paper download. Download MP Board Blue Print Paper /model Paper Science, Social Science, Maths, Sanskrit and Hindi.

CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE PREVIOUS YEAR PAPER MP BOARD
CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE PREVIOUS YEAR PAPER MP BOARD

सही विकल्‍प की पहचान करे –

मानव जनित आपदा है

  • सूखा
  • बाढ
  • भूस्‍खलन
  • सडक दुर्घटना

भारत एवं चीन का यद्व कब हुआ था

  • 1962
  • 1963
  • 1964
  • 1965

कृषि क्षेत्र सम्मिलित है

  • प्राथमिक
  • द्वितीयक
  • तृतीयक
  • द्वितीयक एवं तृतीयक

सेवा क्षेत्र रोजगार प्रदान करता है

  • प्रत्‍यक्ष रूप से
  • अप्रत्‍यक्ष रूप से
  • प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष दोनो
  • उक्‍त में से कोई नही

केवलादेव धाना पक्षी विहार स्थित है

  • केरल में
  • राजस्‍थान में
  • पश्चिम बंगाल में
  • मध्‍यप्रदेश में

एक वाक्‍य में प्रश्‍न के उत्‍तर दे

  1. इंडियन रेल्‍वे वर्ड में अब किस नम्‍बर की रेल प्रणाली हो गई है ?
  2. इंडिया में मौलिक अधिकारों की संरक्षक कौन है ?
  3. नगरपालिका और नगरनिगम के विभिन्‍न क्षेत्रों के निर्वाचित प्रति निधि को क्‍या कहेते है ?
  4. मानव विकास सूचनांक की गणना किसके आधार पर की जाती है ?
  5. राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस कब मनाया जाता है ?

CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE PREVIOUS YEAR PAPER MP BOARD

सही एवं गलत की पहचान करे

  • लोक सभा को उच्‍च सदन कहते है।
  • जनसंख्‍या की दृष्टि से भारत का विश्‍व में प्रथम स्‍थान है।
  • उत्‍पादक कार्यो में पूंजी लगाने को विनियोग कहा जाता है।
  • स्‍वर्ण आभूषणों की गुणवत्‍ता को प्रमाणित करने वाला चिन्‍ह हालमार्क होता है।
  • विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना १९५५ में हुई थी

सही जोडी बनाओं

  • आकाशवाणी – तृतीयक क्षेत्र
  • स्‍वामी विवेकानन्‍द – छतरपुर
  • चरण पादुका गोलीकांड – द्वितीयक क्षेत्र
  • परिवहन एवं संचार – 1957
  • सीमेंट का कारखाना – रामकृष्‍ण मिशन

1857 के स्‍वतंत्रता संग्राम का तात्‍कालिक कारण क्‍या था अथवा ऊर्जा के परम्‍परागत एवे गैर परम्‍परागत साधनों के नाम बताये।

अधोसंरचना से आपका क्‍या अभिप्राय है

MP Board Model Questions Paper Class 10th – Click here

उग्र राष्‍ट्रवादी व उदारवादी में अंतर स्‍पस्‍ट करों।

उदारवादी दल वाले आर्थिक सुधारों के पक्ष में थे जबकि उग्र राष्‍ट्रवादी दल वाले अंग्रेजों को पराजित कर राजनीतिक स्‍वतंत्रता को अपना लक्ष्‍य मानते थे। उनका कहना था कि स्‍वतंत्रता के बिना देश की आर्थिक स्थिति सुधारी नही जा सकती। उदारवादी दल वाल शांतिमय एवं संवैधानिक रास्‍ता अपनाकर उदेश्‍य प्राप्ति के पक्ष में थे जबकि उग्र राष्‍ट्रवादी हिंसा व क्रांतिकारी गतिविधियों द्वारा उद्वेश्‍य की प्राप्ति के पक्ष में थे। उदारवादी नेताओं को क‍भी जेल में बंद नही किया गया जबकि उग्र राष्‍ट्रवादी नेताओं/दलों को अनेक बार जेल जाना पडा। उदारवारदी दल वाले पश्चिमी सभ्‍यता की सरायना करते थे जबकि उग्रराष्‍टवादी दल हिंदू सभ्‍यता की सराहना करते थे उन्‍हे हिन्‍दुत्‍व पर गर्व था। उदारवादी लोग अंगेजों से कम घ्रणा करते थे जबकि राष्‍ट्रवादी ज्‍यादा घ्रणा करते थे अंगेजो से ।

Others Important Links for Class 10th previous Year Papers.

Social Science Question paper 2020 solved

MP Board Previous year Question Papers Class 10th All Subject

class 10th Social Science PREVIOUS YEAR PAPER MP Board

Previous year Questions paper 2020 class 10th CBSE Board

previous year solved paper MP Board Class 10th SUBJECT SANSKRIT

Sanskrit Question Paper 2021 MP Board Class 10th

MP Board Question Bank Class 10th All Subject Pdf

E Learning Course 2021 Class 10th MP Board @ Blue Print, Previous Year Paper, NCRT text Book Questions Bank 2021

Updated: 25/03/2021 — 11:58 am