Accountancy Model Paper 2021 Class 12th MP Board

MP Board 12th Accountancy Model Question Paper 2022

Accountancy Model Paper 2021-21 Class 12th MP Board– MP Board 12th Bookkeeping & Accountancy Model Question Paper 2022/MP Board 12th Bookkeeping And Accountancy Guess Paper 2022 Available in Below.

  • Name Of Board – MPBSE(Madhya Pradesh Board Of Secondary Education)
  • Academic Year – 2022
  • Class – 12th
  • Subject – Bookkeeping & Accountancy

निर्देश:- प्रश्‍न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश- प्रश्‍न क्रमांक 1 से 5 तक Objective Type Question, जिनमें  रिक्‍त स्‍थान की पूर्ती, सही जोडी बनाओ, सत्‍य/असत्‍य की पहचान, तथा एक वाक्‍य में उत्‍तर जैसे प्रश्‍न होगें। 01 अंक के कुल 25 प्रश्‍न पूछे जायेगें जिन पर कुल 25 अंक निर्धारित होगें।

Accountancy Model Paper 2021-22 Class 12th MP Board

सही विकल्‍प

  1. प्राप्ति भुगतान खाते का शेष सदैव क्‍या होता है?
    • आधिक्‍य
    • कमी
    • जमाशेष
    • नामशेष
  2. सचिव को मानदेय का भुगतान क्‍या है?
    • आयगत व्‍यय
    • कोई नहीं
    • नकद व्‍यय
    • पूंजीगत व्‍यय
  3. पुराने अखबारों की बिक्री क्‍या है?
    • आयगत प्राप्ति
    • पूंजीगत प्राप्ति
    • लाभी
    • संपत्ति
  4. समझौते की कमी में साझेदारों को किस एक को पाने का अधिकार नहीं होता है?
    • कमीशन
    • पूंजी पर ब्‍याज
    • वेतन
    • सभी
  5. साझेदारी संलेख कैसे बनाया जाता है तो यह
    • अंशत: अनिवार्य है
    • अनावश्‍यक है
    • अनिवार्य है
    • ऐच्छिक है

खाली स्‍थान

  • एक साझेदारी फर्म में साझेदारों की अधिकतम संख्‍या परिवर्तित भारतीय कम्‍पनी (विविध) नियम 2014 के अनुरूप …. सकती है?
    • दस
    • दो
    • पचास
    • सीमा निर्धारित नहीं
  • ख्‍याति … समपत्ति है?
    • अमूर्त सम्‍पत्ति
    • कोई नहीं
    • चालू सम्‍पत्ति
    • मूर्त सम्‍पत्ति
  • साझेदार का पुनर्गठन …होता है?
    • ख्‍याति के मूल्‍य से ख्‍याति ख
    • साझेउदारों की पूंजी पर ब्‍याज दर
    • साझेदारों के लाभानुपात में पिर
    • साझेदारों द्वारा अतिरिक्‍त पूंजी
  • अवकास ग्रहण करने वाले साझेदार की ख्‍याति निम्‍न में से …. अनुपात में दी जाती है?
    • कोई नहीं
    • पुराने लाभ-हानि अनुपात में
    • पूंजी के अनुपात में
    • बराबर-बराबर
  • किसी साझेदार की मृत्‍यू हो जाने पर मृतक साझेदार की पुजी खाते को … खाते में जमा किया जायेगा।
    • उसकी/उसके ख्‍याति के हिस्‍से से
    • कोई नहीं
    • फर्म की ख्‍याति से
    • शेष साझेदारों के ख्‍याति के हिस्‍से से

बहीखाता एवं लेखाकर्म मॉडल प्रश्‍नपत्र वर्ष 2022 कक्षा 12वी एमपी बोर्ड

एक वाक्‍य में उत्‍तर

  1. पी, क्‍यू एवं आर क्रमश: 4:3:2 के अनुपात में लाभ को बांटते हैं क्‍यू ने अवकाश ग्रहण कर लिया तो नया लाभ विभाजन अनुपात क्‍या होगा।
    • 1:2
    • 2:1
    • 2:3
    • 3:2
  2. जब किसी फर्म का विघटन होता है तो फर्म के लाभ-हानि खाते का शेष किस खाते में भेजा जाता है?
    • कोई नहीं
    • लाभ-हानि वितरण खाता
    • वसूली खाता
    • साझेदारों के पूंजी खाता
  3. वसूली खाता किस प्रकार का खाता होता है?
    • नाममात्र का खाता
    • लाभ-हानि खाता
    • व्‍यक्तिगत खाता
    • साझेदारेां का खाता
  4. फर्म के समापन पर होने वाले व्‍यय को क्‍या कहा जाता है?
    • कानूनी व्‍यय
    • कोई नहीं
    • वसूली व्‍यय
    • हानिगत व्‍यय
  5. जब किसी फर्म का विघटन होता है तो साझेदारेां के बीच लाभ-हानि का बंटवारा कैसे होता है?
    • कोई नहीं
    • पुंजी अनुपात में
    • बराबर
    • लाभ-विभाजन अनुपात में

सत्‍य/असत्‍य की पहचान

  • ऋण पत्रो पर ब्‍याज की दर निश्चित होती है।
  • ऋणपत्र को बेलेंस सीट में दायित्‍व पक्ष दिखाया जाता है।
  • कोई कम्‍प‍नी ने 10रूपये वाले 20000 अंश निर्गमित करती है किन्‍तु 25000 अंशों हेतु आवेदन प्राप्‍त होते हैं। इसे अल्‍प अभिदान कहा जाता है।
  • जब्‍त किये गये अंशों का पुनर्निगमन सम मूल्‍य पर किया जा सकता है।
  • समता अंशधारी कम्‍पनी लेनदान होते हैं।

सही जोडी बनाओ।

  1. अर्मूत सम्‍पत्ति   – ख्‍याति
  2. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती    – पुस्‍तक मूल्‍प पर दर्शाई जाती है।
  3. तरल संपत्ति     – मुद्र बाजार
  4. वित्‍तीय विवरण – पूरी सूचना
  5. विविध लेनदार   – समपत्ति कर
  6. रोकड तथा बैंक  – दायित्‍व
प्रश्‍नों को हल कीजिए प्रश्‍त्‍येक प्रश्‍न पर 02 अंक निर्धारित-
  • आय व्‍यय खाते की कोई भी दो विशेषताओं को लिखो। अथवा स्थिर दान कोष को समझाइए।
  • औसत लाभ एवं अधिलाभ में अंतर स्‍पष्‍ट करो। अथवा पुर्नमुल्‍यांकन खाता क्‍या होता है? समझाओ।
  • रोकड के आंतरिक एवं बाह्य बहाव के दो उदाहरण बताइए। अथवा गैर नकद व्‍यवहार पर टिप्‍पणी करो।
  • लेखांकन अनुपात के उद्देश्‍य बताइए। अथवा चल अनुपात तथा तरलता अनुपात में अंतर बताइए।
  • वित्‍तीय वितरण से आप क्‍या समझते हो स्‍पष्‍ट करो। अथवा वित्‍तीय वितरण की सीमाओं का वर्णन करो।

प्रश्‍नों के उत्‍तर लगभग 75 शब्‍दों में दीजिए। (प्रत्‍येक पर तीन अंक निर्धारित)

  • अंशों के निर्गमन की विधि को बताइए। अथवा पूर्वाधिकार अंशों के विभिन्‍न प्रकारों को बताइए।
  • फर्म के ऋण तथा निजी ऋण के मध्‍य अंतर को बताइए। अथवा फर्म के विघटन पर की जाने वाली सामान्‍य पंजी प्रविष्टियां बताइए।
  • वसूली खाता और पुनर्मूल्‍यांकन खाते में अंतर लिखो। अथवा साझेदारी के विघटन एवं साझेदारी फर्म के विघटन में अंतर लिखो।
  • साझेदारी की तीन विशेषता लिखिए। अथवा लाभ पर प्रभार तथा लाभ के नियोजन में अंतर को दर्शाइए।
प्रश्‍नों के उत्‍तर लगभग 120 शब्‍दों में दीजिए। (प्रत्‍येक पर चार अंक निर्धारित)

1. मुख्‍य श्रेणियां बताइए जिसमें किसी कंपनी की शेयर पूंजी विभाजित है। अथवा क्‍या कोई कंपनी छूट के शेयरों को जारी कर सकती है ऐसे शेयरों के जारी होने से पूर्व हमारी कंपनी की क्‍या स्थिति होनी चाहिए। बताइए।

2. लिखित रूप में साझेदारी समझौता करने के लिये वांछनीय माना जाता है अथवा ए, बी, एवं सी ने रूपये 5000 के लाभ का विभाजन 2:2:1 के अनुपात में बी के रूपये 2500 के ऋण पर जो वर्ष के प्रारंभ में दिये गये थे, ब्‍याज की व्‍याख्‍या। किये बिना ही कर लिया। साझेदारी संलेख ऋण पर ब्‍याज तथा लाभ-विभाजन अनुपात के संबंध में मौन है। आवश्‍यक समायोजन प्रविष्टि करो।

3. विक्रम, राम और राजू समान भागीदार है। राजकुमार ने निवृत लेने का फैसला किया उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख पर, फर्म की चिट्ठा में निम्‍न लिखित दिखाया गया था: सामान्‍य भंडार 36000 रूपये और लाभ-हानि खाता (Dr.) 15000 रूपये। उपरोक्‍त प्रभाव के लिये आवश्‍यक सामान्‍य प्रविष्टियां बनाओ।

4. साझेदार की निवृत्ति पर कौन-कौन सी बाधायें उत्‍पन्‍न होती है? बताइए। अथवा एक साझेदार किस प्रकार अवकाश ग्रहण कर सकता है? स्‍पष्‍ट कीजिए।

5. निशा लिमिटेड ने 200 रूपये वाले 8000, 6 प्रतिशत ऋणपत्र 3 प्रतिशत प्रीमियम पर निर्गमित किये। इनका भुगतान निम्‍न प्रकार था- आवेदन पर 60 रूपये, आंवटन पर 40 रूपये एवं शेष प्रथम याचना पर 300 ऋणपत्रों पर ऋणपत्रधारियों ने याचना की राशि का अग्रिम भुगतान आवंटन के साथ ही कर दिया। निशा लिमिटेड की पुस्‍तकों में आवश्‍यक सामान्‍य प्रविष्टियां करो।

Bookkeeping & Accountancy Model Question Paper 2022

6. ममता लिमि‍टेड ने 200 रूपये वाले 2000, 15 प्रतिशत ऋणपत्र सम मूल्‍य पर निर्गमित किये। सारी राशि आवेदन पर प्राप्‍त हो गई। सामान्‍य के लेखे बताइए। अथवा निखिल लिमिटेड ने 300 रूपये वाले 5000, 12 प्रतिशत ऋणपत्र 100 रूपये प्रति ऋणपत्र 10 प्रतिशत प्रीमियम की दर से निर्गमित किये गए। सभी राशि आवेदन पर ही प्राप्‍त हो गई है। सामान्‍य प्रविष्टियों बताइए।

7. स्‍थायी संपत्तियां उपशीर्षक में किस प्रकार की संपत्तियां लिखी जाती है? उदाहरण सहित स्‍पष्‍ट करो। अथवा चालू संपत्तियां शीर्ष में आने वाली मदों को स्‍पष्‍ट कीजिए।

प्रश्‍नों के उत्‍तर विस्‍तार से दीजिए (प्रत्‍येक पर 05 अंक निर्धारित)-

1. ‘प्राप्ति तथा भुगतान खाता बही का एक परिवर्तित रूप है इसका वर्णन करो। अथवा किस प्रकार के संगठन साधारणतय: लाभ के लिये नहीं हैं? उदाहरण देकर बताइए।

2. A,B,C और D 5:3:2:2 अनुपात में एक फर्म के लाभ-हानि में भागीदार थे। B और C फर्म से सेवानिवृत्‍त हुए। B का हिस्‍सा D और C का हिस्‍सा अधिग्रहित किया गया था। A द्वारा अधिग्रहण किया गया था A और D समाधान के नए लाभ-साझाकरण अनुपात की गणना करें।

Accountancy Model Paper 2021 Class 12th MP Board
Accountancy Model Paper 2021 Class 12th MP Board

MP Board 12th Hindi Model Paper 2022

Book Keeping and Accountancy Previous Year Question Paper 2020 MP Board Class 12th

MP Board 12th Business Studies Model Question Paper 2022

12th Economics Guess Paper 2022 MP Board

MP Board Class 12th Retotaling Form 2022

Similar Posts