Bharat Me Koin Kya Hai 2021/वर्तमान में कौन क्या – करेंट अफैयर्स – 2021

Bharat Me Koin Kya Hai 2021/वर्तमान में कौन क्या – करेंट अफैयर्स – 2021करेंट अफैयर्स से पूछे जाने वाले 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

  1. अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ कौन हैं? मनु साहनी
  2. अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्‍यक्ष कौन हैं? ग्रेग बाक्रले
  3. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? सौरभ गांगूली
  4. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच कौन हैं? रवि शास्‍त्री
  5. फिक्‍की के महासचिव तथा अध्‍यक्ष कौन हैं? दिलीप चिनाय तथा उदय शंकर
  6. एसोचेम के अध्‍यक्ष तथा महासचिव कौन हैं? विनीत अग्रवाल तथा सौरभ सान्‍याल
  7. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचैंज के अध्‍यक्ष कौन हैं? गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
  8. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सीईओ कौन हैं? आशीष कुमार चौहान
  9. इफको के अध्‍यक्ष कौन हैं? बलविन्‍दर सिंह नकई
  10. आर.बी.आई. के गवर्नर कौन हैं? शक्तिकांत दास(25वें)
  11. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी कौन हैं? सुधा बालकृष्‍णन
  12. आर.बी.आई. के उप-गवर्नर कौन हैं? एम.राजेश्‍वर राव, महेश
  13. रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं सीईओ कौन हैं? सुनीत शर्मा
  14. सेबी(भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड) के अध्‍यक्ष कौन हैं? अजय त्‍यागी
  15. केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड के सीईओ कौन हैं? रवींद्र भाकर
  16. केन्‍द्रीय समाज कल्‍याण बोर्ड के अध्‍यक्ष कोन्‍ है? अजय तिकें
  17. केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? प्रमोद चंद्र मोदी
  18. केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? एम. अजीत कुमार
  19. राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन कौन हैं? वर्षा जोशी
  20. कंपनी कानून बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? महेश मित्‍तल कुमार
  21. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्‍यक्ष कौन हैं? नरिंदर वत्रा
  22. फीफा के अध्‍यक्ष कौन हैं? जियानी इन्‍फैनटिनो
  23. अंतराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्‍यक्ष कौन हैं? नरिंदर वत्रा
  24. भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन के अध्‍यक्ष कौन हैं? वृजभूषण शरण सिंह
  25. अंतर्राष्‍ट्रीय गोल्‍फ फेडरेशन के अध्‍यक्ष कौन्‍ हैं? एनिका सारेनस्‍टैम

Bharat Me Koin Kya Hai 2021

  1. अंतर्राष्‍ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्‍यक्ष कौन हैं? उमर क्रेमलेव
  2. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के अध्‍यक्ष कौन हैं? भंडारू दत्‍तात्रेय
  3. भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्‍यक्ष कौन्‍ हैं? एम.आर.कुमार
  4. न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के सी.एम.डी कौन्‍ हैं? अतुल सहाय
  5. भारतीय स्‍टेट बैंक के अध्‍यक्ष कौन हैं? दिनेश कुमार खारा
  6. भारतीय  स्‍टेट बैंक के सी.एफ.ओ. कौन हैं? चरणजीत सिंह अतरा
  1. भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रबंध निदेशक कौन हैं? अश्विनी भटिया, अर्जित बसु, दिनेश कुमार खारा, श्रीनिवासुलु सेट्टी
  2. बैंक ऑफ बडौदा के एम.डी/सीईओ कौन्‍ हैं? संजीव चड्डा
  3. बैंक ऑफ इंडिया के सी.ई.ओ (मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, एवं प्रबंध निदेशक) कौन हैं? अतनु कुमार दास
  4. केनरा बैंक के सीईओ कौन्‍ हैं? लिंगम् वेंकट प्रभारक
  5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ कौन हैं? पल्‍लव मोहापात्रा
  6. पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ कौन्‍ है? एस.एस. मल्लिकार्जुन राव
  7. पंजाब एंड सिंध बैंक के सीईओ कौन्‍ हैं? एस.कृष्‍णन
  8. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण(यू.आई.डी.ए.आई) के सीईओ कौन्‍ हैं? पंकज कुमार
  9. लोक लेखा समिति के अध्‍यक्ष कोन्‍ है? अधीर रंजन चौधरी
  10. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कौन हैं? गुरदीप सिंह
  11. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के चेयरमैन कौन हैं? शशि शंकर
  12. स्‍टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? सोमा मंडल
  13. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? मनोज जैन
  14. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? श्रीकांत माधव वैद्य
  15. कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? प्रमोद अग्रवाल
  16. सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कौन हैं? तुषार मेहता
  17. राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण के अध्‍यक्ष कौन हैं? आदर्श कुमार गोयल
  18. प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के निदेशक कौन्‍ हैं? संजय कुमार मिश्रा

January 2021 Vartman me koin kya hai Bharat Me

  1. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? डी राजकुमार
  2. भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? पी.के. पुरवार
  3. भारतीय पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन कौन हैं? कमल वर्धन राव
  4. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? पी.के. पुरवार
  5. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र के निदेशक कौन हैं? एस. सोमनाथ
  6. औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद् के अध्‍यक्ष कौन हैं? टी. रामासामी
  7. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र के निदेश कौन्‍ हैं? अजीत कुमार मोहंती
  8. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं? कमलेश नीलकंठ व्‍यास
  9. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्‍यक्ष कौन हैं? के. सिवन
  10. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? जी. नागेश्‍वर राव
  11. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन परिषद् के महानिदेशक कौन्‍ हैं? जी. सतीश रेड्डी
  12. भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान के अध्‍यक्ष कौन हैं? शेखर कपूर
  13. प्रसार भारती बोर्ड के अध्‍यक्ष तथा सीईओ कौन्‍ हैं? डॉ. ए. सूर्य प्रकाश तथा शशि शेखर वेम्‍पति
  14. भारतीय प्रेस परिषद् के अध्‍यक्ष कौन हैं? चंद्रमौली कुमार प्रसाद
  15. आकाशवाणी के महानिदेश कोन्‍ हैं? एफ. शहरयार
  16. इंडियन न्‍यूज पेपर सोसाइटी के अध्‍यक्ष कौन्‍ हैं? शैलेश गुप्‍ता
  17. यूनाइटेड न्‍यूज ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष कौन हैं? रवींद्र कुमार
  18. प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष कौन हैं? अवीक साकार
  19. साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष कौन हैं? चंद्रशेखर कांबर
  20. संगीत नाटक अकादमी के अध्‍यक्ष कौन हैं? शेखर सेन
  21. ललित कला अकादमी के अध्‍यक्ष कौन हैं? उत्‍तम पछरने
  22.  केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन हैं? मनोज अहूजा
  23. राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक कौन हैं? ऋषिकेश सेनापति
  24. विश्‍व विद्यालय अनुदान आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं? धीरेन्‍द्र पाल सिंह

वर्तमान में कौन क्या – करेंट अफैयर्स – 2021

  1. ऑयल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? सुशील चंद्र मिश्र
  2. राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड के चेयरमैन कौन हैं? पी.के. रथ
  3. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन कौन हैं? एच.के. जोशी
  4. भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड के चेयरमेन कौन हैं? एम.बी. गोवत्‍मा
  5. सशस्‍त्र सीमा बल के महानिदेशक कौन हैं? कुमार राजेन्‍द्र चंद्र
  6. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन हैं? राकेश अस्‍थाना
  7. भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश कौन हैं? के. नटराजन
  8. नीति आयोग के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष तथा सीईओ कौन हैं? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, राजीव कुमार तथा अमिताभ कांत
  9. संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष कौन्‍ हैं? प्रदीप कुमार जोशी
  10. मुख्‍य सूचना आयुक्‍त कौन हैं? यशवर्धन कुमार सिन्‍हा
  11. इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के प्रमुख कौन हैं? अरविन्‍द कुमार
  12. केन्‍दीय जांच ब्‍यूरो के निदेशक कौन हैं? ऋषि कुमार शुक्‍ला
  13. भारत सरकार के मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार कौन्‍ हैं? के. विजय राघवन
  14. भारत के क्रमश: रक्षा वित्‍त सचिव, विदेश सचिव तथा कैबिनेट सचिव कौन हैं? गार्गी कौल, हर्ष वर्धन श्रृंगला, तथा राजीव गाबा
  15. भारत के क्रमश: गृह सचिव, रक्षा सचिव, तथा प्रधानमंत्री सचिव कौन हैं? अजय कुमार भल्‍ला, अजय कुमार, तथा भास्‍कर खुल्‍बे
  16. भारत के वित्‍त और राजस्‍व सचिव कौन हैं? अजय भूषण पांडे
  17. राज्‍य सभा के सभापति, उपसभापति तथा महा‍सचिव कौन हैं? वैंकेया नायडू, हरिवंश नारायण सिंह, तथा दीपक वर्मा
  18. लोकसभा के अध्‍यक्ष तथा महासचिव कौन हैं? ओम बिडला तथा उत्‍पल कुमार सिंह
  19. मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त कौन हैं? सुनील अरोडा
  20. भारत के सर्वोच्‍च सेनापति कौन हैं? राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद
  21. सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन हैं? शरद अरविंद बोबडे
  22. महान्‍यायावादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) कौन्‍ हैं? के के वेणुगोपाल
  23. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा महालेखा नियंत्रक कौन हैं? गिरीश चंद्र मुर्मू तथा सोमा राय वर्मन
  24. भारत के नौ सेना अध्‍यक्ष कौन्‍ है? एडमिरल करमबीर सिंह
  25. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ कौन्‍ हैं? बिपिन रावत
Bharat Me Koin Kya Hai 2021
Bharat Me Koin Kya Hai 2021
Monthly current affairs

current affairs January 2021

monthly Current affaris 2021

Covide 19 Current event 2021

Updated: 23/03/2021 — 11:12 am