Haryana Police Constable Important Questions with Answer

Haryana Police Constable Important Questions with Answer/ Top 100 important GK Questions for Haryana Police Constable Exam 2021/HSSC Police Constable Model Paper 2021. Haryana Police Constable new exam date declared soon.

हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत 7298 पुलिस कॉन्‍सटेबल पद हेतु भर्ती निकली है आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों का संग्रह प्रदान कर रहे हैं जो विगत वर्ष पुलिस कॉन्‍सटेबल परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको General Science, Reasoning and mental ability, Numerical ability, General Studies and Current Affairs, Agricultural and Animal Husbandry, Computer के महत्‍वपूर्ण्‍ सर्वाधिक पूछे जाने वाले प्रश्‍नों को लेकर आये हैं। यदि आप हरियाणा पुलिस कॉन्‍सटेबल भती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो एक बार इन प्रश्‍नों को जरूर देखें। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के दिये गये सिलेबस 2021 के अनुरूप ही सभी प्रश्‍नों को शामिल किया गया है।

Haryana Police Constable Important Questions with Answer

  1. हाल ही में हरियाणा सरकार प्रदूषण को समाप्‍त या कम करने के लिये किस तरह की बसें चलायेगी? इलेक्ट्रिक बसें
  2. हाल ही में हरियाणा राज्‍य में जेलों की संख्‍या कितनी है? – 19
  3. हरियाणा, थारपारकर तथा कॉकरेज किस नस्‍ल की गाय होती हैं? दुकाजी नस्‍लें
  4. हरियाणा राज्‍य में उपमंडल तथा राज्‍यों की संख्‍या को बताइए? 71 तथा 22
  5. हरियाणा राज्‍य के पानीपत शहर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 किस योजना का प्रारंभ किया था? बेटी बचाओ, बेटी पढाओयोजना
  6. हरियाणा राज्‍य की स्‍थापना कब हुई थी? 1 नबंमवर 1966
  7. हरियाणा केसरी के नाम से कौन प्रसिद्ध है? पं. नेकीराम शर्मा
  8. हरियाणा के लोक थियेटर का जनक किसे कहते हैं? लक्ष्‍मी चंद
  9. हरियाणा की विधानसभा कहां पर स्थित है? चंडीगढ
  10. हरियाणा का राजकीय खेल का नाम बताइए? कुश्‍ती
  11. हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा कौन सा पुरूस्‍कार दिया जाता है? हाली पुरूस्‍कार
  12. हरियाणा अध्‍यापक पात्रता परीक्षा की मान्‍यता को कितने वर्ष तक बढा दिया गया है? 7 वर्ष तक
  13. हरिप्रभा क्‍या है? – हरियाणा संस्‍कृत अकादमी द्वारा एक प्रकाशित मासिक पत्रिका का नाम
  14. स्‍ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्‍सेन ज्‍वाला को कौन सा रंग प्रदान किया जाता है? किरमिजी लाल रंग
  15. सॉफ्टवेयर कोड में गलतियों को ढूंढने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है? डीबगिंग
  16. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्‍यो दिखाई देता है? प्रकीर्णन के कारण
  17. सबसे लंबी नदी कौन सी है भारत में? गंगा
  18. संस्‍थानों के आंतरिक संप्रेषण को  किसके माध्‍यम से करते हैं? LAN
  19. संस्‍कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोष्‍ण कब की? 23 जनवरी 2021
  20. शतरंज की स्विस स्‍पर्धा में हरियाणा के चैम्पियन विजेता खिलाडी का नाम क्‍या है? कुनाल

Top 100 important GK Questions for HSSC Constable Exam 2021

  1. शक्ति की ईकाई(Unit Of Power) क्‍या होती है? वाट
  2. विज्ञान की किस शाखा में पशु प्रजनन, पशु की भोजन व्‍यवस्‍था एवं पशुओं का गहन अध्‍ययन करते हैं? पशुपालन
  3. वर्तमान में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री का नाम क्‍या है? मनोहरलाल खट्टर
  4. रिलेटेड फाइलों के कलेक्‍शन को क्‍या कहते हैं? डाटाबेस
  5. राजू ने राम से कहा, ‘’कल मैने मेरी नानी की बेटी के एकलौते भाई को खेल में हराया’’ राजू ने किसको हराया? मामा
  6. राजू अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलता है फिर वह दाये मुडकर 5किमी चलकर बायीं ओर मुड जाता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है। पूर्व
  7. यदि एक कार प्रति घंटे 5किमी की चार से तैरती है, तो यह 3 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी? 15 किमी
  8. मोटे चारे में रेशे की मात्रा कितनी होती है? 18 से 22 प्रतिशत
  9. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) का मुख्‍यालय किस शहर में स्थित है? बैंगलूरू
  10. भारत के किस शहर में भारत के सबसे तेज सुपर कम्‍प्‍यूटर का अनावरण किया गया है?  पूणे
  11. भारत की सबसे लंबी सुरंग हाल ही में किस राज्‍य में खोल दी गई? जम्‍बू कश्‍मीर
  12. भारत का सबसे बडा संग्रहालय कौन सा है? आंध्रपेदेश प्रादेशिक पुरातत्‍व संग्रहालय
  13. भारत का सबसे बडा शहर कौन सा है? मुंबई
  14. भारत और कौन से देश के बीच में द्विपक्षीय वायु अभ्‍यास आयोजित किया गया? (X Desert Knight 2021) – फ्रांस
  15. भगवत दयाल शर्मा किस राज्‍य के प्रथम मुख्‍यमंत्री थे? हरियाणा राज्‍य
  16. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच किस देश के मेलबोर्न के स्‍टेडियम में खेला जाता है? आस्‍ट्रेलिया
  17. बैसाखी को साधारणतय: कब मनाया जाता है? – 14 अप्रैल
  18. बुध, शुक्र, पृथ्‍वी और मंगल किस समुह के ग्रह हैं। – आंतरिक ग्रह
  19. बहुत अधिक ऊंचाई पर जाने पर मनुष्‍य की लाल रक्‍त कणिकाओं में क्‍या परिवर्तन होता है? संख्‍या में वृद्धि

HSSC Police Constable Model Paper 2021.

  1. पृथ्‍वी की सभी दिशाओं में दिखाई ना देने वाली गैसों की चादर को क्‍या कहा जाता हैᣛ? क्षोभमंडल
  2. पुष्‍पभूति किस वंश का संस्‍थापक था? वर्धन वंश का
  3. न्‍यूटन का शीतलन नियम (Law of Cooling) किसके लिये वैध होता है? छोटा तापमान अंतर
  4. न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा किसकी जांच की जांच की जाती है? अपराध
  5. नेहा अपनी यात्रा का 40 प्रतिशत पैदल और शेष ट्रेन द्वारा तय करती है। यदि उसे 80 किमी की दूरी तय करनी है, तो उसके द्वारा ट्रेन से की गई यात्रा की दूरी बताइए। 48किमी
  6. निम्‍न में से विषम को अलग कीजिए- किवी, गरूड, एमु, पेंग्विन – गरूड
  7. नाटक : कलाकार : : संगीत समारोह : ? – संगीतज्ञ
  8. दुग्‍ध शर्करा को क्‍या कहते हैं? लैक्‍टोज
  9. डेनिम ब्रांड एबेसडर कौन हैं? दीपिका पादूकोण
  10. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्‍व में क्‍या परिवर्तन होता है? कम हो जाता है
  11. चौधरी छोटू राम को किसका जनक कहा जाता है? भाखडा नांगल बांध का
  12. ग्‍लोबल फायरपावर इंडेक्‍स 2021 में सबसे शीर्ष पर रहने वाला देश कौन सा है? अमेरिका (सैन्‍य ताकत के आधार पर)
  13. ग्‍लूकोज और फ्रक्‍्टोज को किस रसायन की उपस्थिति में ऐथेनॉल में परिवर्तित किया जाता है? जाइमेस
  14. ग्रीन हाऊस प्रभाव किस कारण से होता है? आई.आर. किरणें
  15. गौरी देवी के सम्‍मान में क्‍या मनाया जाता है? गणगौर
  16. गेहूं की फसल में अग्रणी राज्‍य कौन है? उत्‍तरप्रदेश
  17. गीगाबाइट्स किस एक को दर्शाता है? – बिलियन कैरेक्‍टर्स
  18. गिर राष्‍ट्रीय उद्यान ही एक ऐसा आवास है जिसमें किस प्रकार के शेर पाये जाते हैं? ऐशियाई शेर
  19. खीस में विटामिन ए किस रूप में पाया जाता है? कैरोटीन
  20. कौन सी नस्‍ल की गाय के दूध में सबसे अधिक वसा पाया जाता है? जर्सी
  21. कौन सा हाइड्रोकार्बन गोबर में पाया जाता है? मेथेन
Most important Gk for HSSC Police constable exam 2021
  1. कम्‍प्‍यूटर का जनक किसे कहा जाता है? चार्ल्‍स बेबेज
  2. कंवर पाल गुर्जर किस राज्‍य की विधान सभा के स्‍पीकर थे? हरियाणा
  3. एल्‍यूमिनियम किस खनिज से प्राप्‍त होती है? बॉक्‍साइट
  4. एक परिक्षण में जीवाणुओं की संख्‍या प्रत्‍येक घंटे दोगुनी हो जाती है। यदि परिक्षण में 30 जीवाणु उपस्थित थे, तो चौथे घंटे में कितने जीवाणु उपस्थित होंगे? 480
  5. एक टंकी 8 घंटे में भर जाती है लेकिन तली में छेद होने से यह भरने में 24 घंटे अधिक लेती है यदि टंकी पूरी भरी हुई है, तो छेद इसको कितने घंटे में खाली कर देगा? 10 2/3 घंटे में
  6. एक कूट भाषा में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं तो STUDENT को किस प्रकार से लिखा जायेगा? 5268432
  7. काष्‍ठ कला किससे संदर्भित होता हैᣛ? पीडी
  8. काला हिरण किस राज्‍य का राज्‍य पशु है? हरियाणा का
  9. कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? 2 दिसम्‍बर
  10. कम्‍प्‍यूटर में हाइपरलिंग के लिये किस Shortcut Key का उपयोग किय जाता है?  Ctrl + K
  11. कुरूक्षेत्र जिले को क्‍या कहा जाता है? श्रीपद जनपद
  12. किस विटामिन की कमी से रिकेट्स की बीमारी हो जाती है? विटामिन डी
  13. किस एक राज्‍य का अपना निजी संविधान है? जम्‍मू-कश्‍मीर
  1. किस उत्‍सव को बसोडा भी कहा जाता है? सीली सातम
  2. किस Programming Language को ट्रांसलेटर की आवश्‍यकता नहीं होती है? मशीन लैंग्‍वेज
  3. एंजीना पेक्‍टोरिस ह्रदय की मांसपेशियों को किसकी पूर्ती ना होने के कारण होता है? ऑक्‍सीजन की
  4. उत्‍कृष्‍ट नोबल गैस कौन सी है? ऑर्गन
  5. ई-चार्जिंग स्‍टेशन को हरियाणा के किस एक जिलें में प्रारंभ किया गया है। पंचकुला
  6. इन्‍सुलिन की खोज किसने की थी? बैन्टिग ने
  7. आधुनिक कम्‍प्‍यूटर्स किस पीढी के होते हैं? चौथी पीढी
  8. आईपीएल में शनिवार को नीलामी में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 3 करोड रूपये में राहुल को खरीदा राहुल किस शहर से हैं? फरीदाबाद

Haryana police staff Selection Commistion ke imp question 2021

  1. आईपीएल के आठवे सीजन मे किस खिलाडी को तकनीकी समिति का अध्‍यक्ष चुना गया था? अनिल कुंबले
  2. आई.बी.एम. का पूरा नाम क्‍या है? इन्‍टरनेशनल बिजनेस मशीन
  3. अवैध हत्‍या से बाघों की रक्षा किस परियोजना से संबंधित है? ‘परियोजना बाघ’
  4. अण्‍डे में क्‍या पाया जाता है? प्रोटीन
  5. अण्‍डा ना देने वाली मुर्गी को क्‍या कहते हैं? कुडक
  6. अटल भूजल योजना किस उद्देश्‍य से हरियाणा में चलाई गई है? जल स्‍तर में सुधार
  7. अच्‍छे ऊन वाले भेड की प्रजाती को क्‍या कहा जाता है? लोही
  8. अंकुरित बीजों में, फैटी ऐसिड को विशेष रूप से किस में निम्‍नीकृत कर दिया जाता है? ग्‍लाईऑक्‍सीसोम
  9. P, M, N और O भाई हैं, P O से काला है, N उन सब में गौरा है, M O से गौरा है तो उन सब में काला कौन्‍ है? P
  10.  ELFA, GLHA, IL JA, ……………….., MLNA रिक्‍त स्‍थान में पद क्‍या है? KLLA
  11. BIT का पूरा नाम क्‍या है? Binary Digit
  12. A B और C ने एक व्‍यापार के लिये क्रमश 75000, 90000, और 105000 निवेश किये है। यदि वर्ष के अंत में B अपने मुनाफे के हिस्‍से में 12000 पाता है तो उस वर्ष का कुल मुनाफा कितना था? 36000
  13. 65 लोगों के समूह में 40 को क्रिकेट पंसद हैं, 10 क्रिकेट एवं टेनिस दोनों खेल पंसद करते हैं। उन लोगों की संख्‍या ज्ञात कीजिए जिनको केवल टेनिस पंसद है। क्रिकेट नहीं। – 15
  14. 3 वर्ष पूर्व राजू की आयु राम की आयु की तीन गुनी थी 8 वर्ष बाद राजू की आयू राम की आयु की दोगुनी हो जायेगी तब राजू एवं राम की वर्तमान आयु क्‍या हो जायेगी? 36वर्ष, 14वर्ष
  15. 3 पुरूष या फिर 4 महिलायें एक घर को 30 दिनों में बनाते हैं उसी घर को बनाने में 3 पुरूषों एवं 6 महिलाओं को कितना समय लग जायेगा? 12 दिनों में
Haryana Police Constable Important Questions with Answer
  1. 3 6 10 15 x 28 , X के स्‍थान पर क्‍या आयेगा? 21
  2. 24सेमी की एक रस्‍सी वृत्‍त के केन्‍द्र बिन्‍दु से 5सेमी की दूरी पर है, तो उस वृत्‍त की त्रिज्‍या क्‍या होगी? 13सेमी
  3.  -1, 0, 1, 8, 27, ? में ? के स्‍थान पर कौन सी संख्‍या आयेगी? 64
  4. 1 केबी कितने बाइट्स के बराबर होता है? 1024
Haryana Police Constable Important Questions with Answer
Haryana Police Constable Important Questions with Answer

Top 100 Science Question for HSSC Police Constable Exam-2021

100 Most Important Computer Science Questions for Haryana Police Exam- 2021

Most Important Reasoning and Mental ability Questions for Haryana police exam- 2021

HSSC Constable Top 100 Animal Husbandry Questions-.

Haryana police constable exam syllabus 2021

HSSC Haryana police Constable 2021 ki taiyari kaisen Karen.

Haryana General Knowledge Questions.

H.SSC Police Constable Exam Scheduled for written test and Physical test

Updated: 24/08/2021 — 9:31 am