Lockdown Essay in Hindi – Write an essay on lockdwon in 250 wolds and 500 Wold for class 5th, 8th, 10th and 12th student.
Lockdown Essay in Hindi for Class 5th to 12th.
- प्रस्तावना (Introduction)
- लॉकडाउन के चरण ( Lockdown 1.0 to 4.0)
- लॉकडाउन के फायदे (Benefits of Lockdwon)
- लॉक डाउन से हानि (Disadvantage of Lock down)
- उपसंहार/निष्कर्ष (Conclusion)
प्रस्तावना (Introduction) – लॉकडाउन पर निबंध क्या है? – लॉक डाउन का मतलब तालाबंदी/बंद होता है लॉकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था है जो किसी आपदा के आने से या किसी महामारी के फैलने से लगाया जाता है। लॉकडाउन मे लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती। जब लॉकडाउन लगाया जाता है तो तब से इमरजेंसी परिस्थितियों को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर लगता है। इमरजेंसी परिस्थिति में फायर ब्रिगेड, पोलिस, खाने-पीने की वस्तुएं दवाई गया बैंक आदि खुले रहते हैं। लॉक डाउन का अर्थ बिना वजह घर से बाहर निकलने पर मनाई है बहुत ही आवश्यक होने पर ही घर से लॉकडाउन की स्थिति निकलने की अनुमति शासन द्वारा दी जाती है।
लॉकडाउन के चरण ( Lock down Steps)
लॉकडाउन भारत में 4 चरणों में लगाया गया था । भारत में लॉक डाउन का प्रथम चरण 21 दिनों का था जो 25 मार्च से लगाया गया था और 14 अप्रैल तक चला था। इसे संपूर्ण लॉकडाउन कहां गया लॉक डाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से 3 मई तक कुल 19 दिनों का लगाया गया था। इसके बाद बढ़ते संक्रमण को देखकर लॉक डाउन का तीसरा चरण 4 मई 2020 से 17 मई 2020 तक लगा। चौथे चरण में लोगो को कुछ रियायत दी गई लॉकडाउन तो था किन्तु कुछ शर्तो के साथ लोगो को आने जाने की अनुमति मिलि एवं लॉकडाउन में ढील दी गई। Lockdown 4.0 Rules
Lock Down का शाब्दिक अर्थ ऐसी स्थिति जिसमें किसी आपात स्थिति (जहां आम लोगो की जान पर बात आ जाये) के कारण लोगों को अपने घरों में या अपने क्षेत्र में आने एवं जाने की अनुमति नहीं होती जिले से बहार जाने के लिए ईपास की जरूरत होती है। यह सरकार द्वारा अपनाई गई एक अस्थाई व्यवस्था होती है हाल ही में भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था यह लॉकडाउंन कोरोना वायरस महामारी के बजय से लगाया गया। जिसमें सभी तरह से ट्रेन बंद कर दी गई थी, शॉपिंग मॉल बंद कर दिये गये थे, एवं सार्वजनिक स्थान (मंदिर, मस्जित, गुरूद्वारे, शादी समारोह, विशेष प्रयोजन) पर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।
लॉकडाउन के फायदे (Benefits of Lock down)
लॉकडाउन के कई फायदे है कोरोनावायरस महामारी आने के बाद संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिससे लोग अपने घरों में बंद हो गए थे जब भारत में लॉकडाउन नहीं लगा था उस वक्त सभी अपने अपने कामों में इतने व्यस्त रहते थे कि अपने परिवार अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते थे और उन्हें हमेशा शिकायत होती थी लेकिन लॉकडाउंन लगने से लोगों में परिवार के बीच रहना परिवार के महत्व को समझ समझा और लोगों की आपसी कड़वाहट दूर हुई ।
- लॉक डाउन से संपूर्ण शिक्षा डिजिटल हुई जिससे घर बैठे अब बच्चे ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं।
- लॉक डाउन लगने से लोगों ने स्वच्छता पर ध्यान देना मार्केट से खरीदी हुई सब्जियों को दुलकर उपयोग करना शुरू किया।
- घर से ही अपना व्यापार शुरू किया और सामाजिक क्षेत्र में एक नई क्रांति है
- पूरे भारत में शराब के ठेके बंद करा दिए गए थे जिससे क्रिमिनल एक्टिविटीज बहुत कम हुई है अब लोगों के घर में सुख शांति बनी हुई।
- कारखानों से निकलने वाला कचरा नदियों में जाकर नदी प्रदूषित करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद सभी फैक्ट्रियां बंद हो गई जिससे पूरा वातावरण शुद्ध हो गया एवं प्रदूषण का स्तर बहुत कम होगा जल प्रदूषण वायु प्रदूषण सभी प्रदूषण निम्न स्तर पर आ गया।
- लोगो ने घरो में रहकर पेड लगाये,
- लोग योग के प्रति जागरूक हुए और घर पर रहकर योग प्राणायाम कसरत जैसी चीजें करने लगे। How to Increase immunity power to avoid corona virus
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, अनावश्यक होने पर घर से बाहर ना निकालना, सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम आना जाना, ऐसे कई लाभ लॉकडाउन से हुए Corona virus symptoms, precautions & disease in Hindi
लॉक डाउन से हानि (Disadvantage of Lock down)-
लॉकडाउन से कई फायदे हुए वहीं इससे कई नुकसान भी हुए हैं लॉक डाउन की वजह से भारत में संपूर्ण तरह से तालाबंदी कर दी गई थी जिससे लाखों लोगों के रोजगार खत्म हो गए और भी बेरोजगार हो गए। जो मजदूर प्रतिदिन कार्य करके अपना पेट भरते थे वह भूखे मरने लगे। लॉकडाउन मे लोगो को अपने घर जाने के लिए हजारों किलोमिटर पैदल चलकर जाना पढा।
- देश में बड़े-बड़े उद्योग बंद हो गए जिनमें कार्य करने वाले लाखों लोग को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा।
- लॉकडाउन लगने से भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा और अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर जा पहुंची।
- कई लोग कोरोनावायरस महामारी की वजह से और प्रतिदिन बढ़ते लॉकडाउन से डिप्रेशन में आने लगे।
- संपूर्ण तरह की यातायात व्यवस्था बंद कर दी गई जिससे लोगों को आवाजाही में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा और लोगो को अपने घर जाने के लिए हजारों किलोमिटर पैदल चलकर जाना पढा। इसमें कई लोग अपनी जान गवा दिये।
- स्वास्थ्य व्यवस्था के ऊपर भी लोग डॉन का बहुत असर पड़ा लोग हॉस्पिटल डालने से डरने लगे इस कारण बहुत सी बीमारियां बडने लगी।
उपसंहार/निष्कर्ष (Conclusion) – लॉकडाउन के कई सकारात्मक एवं कई नकारात्मक प्रभाव देखने को मिले। कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिए पूरे विश्व के लोग एक साथ आये और वैक्सिन की खोज की।
लॉकडाउन से लोगो ने जीवन के महत्व को समझा और आपस में प्रेम पूर्वक रहने लगे। बचाव ही इस बिमारी का समाधान है इसलिए मास्क लगाये और अपने हाथो को समय समय पर सैनेटाईज् करते रहना चाहिए। अनावश्यक नही घुमना चाहिए।
Corona Virus Essay in Hindi/कोरोना वायरस निबंध हिंदी में