MP Vyapam ANM Answer Key 15.02.2021 & 16.02.2021/ MP Vyapam ANM Exam Analysis 15.02.2021 & 16.02.2021
Professional Examination Board MP द्वारा हाल ही में आयोजित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2021 (ANMTST) की परीक्षा दिनांक 15 फरवरी 2021 एवं 16 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई.
एसे आवदेक जिन्होने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा में प्रवेश हेतु MP Auxiliary Nurse Midwifery परीक्षा में भाग लिया है वे सभी परीक्षा की Answer key ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुरूप आप MP Vyapam ANM Answer key 15/02/2021 & 16/02/2021 download कर सकेंगे।
- Examination Board – Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
- Test Name – MP Auxiliary Nurse Midwifery Training Selection test 2021
- Total Number of Post – 220
- Category of Training – MP State Government Training
- Date of Examination – 15/02/2021 & 16/02/2021
- Official Website of MPPEB – Peb.mp.gov.in
MP Vyapam ANM Answer Key 15.02.2021 & 16.02.2021
दिनांक 15/02/2021 & 16/02/2021 को हुई ऑनलाईन परीक्षा में यदि आपको किसी Questions पर objection है जो आप Online Objection Submit कर सकते है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑब्जेक्शन विंडो ओपन कर दी है।
Procedure for submission MP ANMTST objection to online Questions answer यहा पर देख सकते है कि किस तरह से ऑप Online हुई परीक्षा के प्रश्नो पर objection submit ले सकते है।
MP Vyapam ANM Answer Key 2021 – यहां देखे MP Vyapam objection विंडो peb.mp.gov.in website पे ओपन करेगा।
जहां पर आपको आपका Roll Number and date of Birth डालकर submit करना होगा. आपके सामने Madhya Pradesh Auxiliary Nurse Midwifery आपका पूरा प्रश्न पत्र एवं आपके द्वारा दिये गये answer सामने दिखाई देने लगेंगे यहां से MPPEB ANM Exam Analysis 2021 pdf download कर सकते है।
Top 100 Science Important Questions for MP ANM Exam 2021
Previous year paper mp vyapam A.N.M.T.S.T
Biology important Questions with Answer
चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंन्द्रो में चयन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित ANMTST Exam 2021 के आधार पर आवेदकों की Merit LIst तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएगा!
विभाग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से Online Counseling आयोजित करेगा यह Counseling में एग्जामिनेशन बोर्ड का कोई हक नहीं होगा जब Counseling ली जाएगी तो Applicant को उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार प्रशिक्षण केंन्द्रो आवंटित किए जाएंगे.
उपस्थिति के समय छात्राओं के मूल प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेज का परीक्षण किया जाएगा सभी दस्तावेजों की जांच के पश्चात आवेदकों को प्रशिक्षण केंन्द्रो में प्रवेश दिया जाएगा।
MP Vyapam ANM Exam Analysis 15.02.2021 & 16.02.2021 –