REASONING QUESTIONS FOR MPCPCT EXAM 2021-22 IN HINDI. General Mental Ability and Reasoning Questions asked in Previous year Examination. Most Important reasoning question for cpct exam 2021.
About This Exam – मैप आईटी द्वारा आयोजित एमपीसीपीसीटी परीक्षा में General mental Ability and Reasoning से कुल 6 प्रश्न पुछे जाते है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सीपीसीटी परीक्षा में रिजनिंग के जिन टापिक से प्रश्न पुछे जाते है उनके बारे में बताएंगे । यदि आप सीपीसीटी परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते है तो दिये गये पैटर्न के अनुरूप अपनी तैयारी रखे । General mental Ability and Reasoning में डिटेल मे पडने की आवश्यकता नही है। बल्कि उन टॉपिक को पढने की आवश्यकता है जिन टापिक से प्रश्न पुछे जा रहे है। हमारी टीम ने अब तक हुई इस परीक्षा में रिजनिंग से पुछे गये सभी प्रश्नो को टॉपिक वाईस बताया है यदि आप इन सभी प्रश्नों को हल कर लेते है तो General mental Ability and Reasoning में आपको ६ अंक पुरे ही मिल जावेंगे।
REASONING QUESTIONS FOR MPCPCT EXAM 2021-22 IN HINDI
चार शब्द दिये गये है यिद सभी शब्दों को एक शब्दकोश अनुसर वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो दूसरे स्थान पर कौन सा शब्द आयेगा
- Heaven, Hillock, Hawker, Hilt
- Apology, Antipathy , Antigen, Antique
निम्नलिखित में से एक तरफ दिये गये दोनों शब्दों के बीच एक निश्चित संबंध स्थापित है एवं दूसरी तर एक शब्द दिया गया है जबकि दूसरा शब्द दिये गये विकल्पों में से इस प्रकार प्राप्त किया जाना है, जिससे दोनो शब्दों के बीच ठीक उसी प्रकार का संबंध स्थापित हो जाये जिस प्रकार का संबंध दिये गये जोडे. के शब्दों के बीच है। उचित विकल्प चुनें।
- चावल:पकाना::मछली: ? ( तलना, सुखाना, कडाई में डालना
- जनवरी: नवम्बर :: रविवार : ? (साेमवार, मंगलवार, शुक्रवार, बुधवार)
निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दे – W 1 R % 4 J E # 7 M T 2 1 9 B H 3 A $ 9 F Q 5 D G 6 U S P उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निमन्नलिखित में से 3 विकल्प समान है जबकि एक विषम है विषम की पहचान करे।
- U $ 3 6
- RW4, 5FG, 9QA, 3B$
पता लगाये कि कौन सी अक्षर श्रृंखला दिये गए नियम का पालन करती है श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच में छोडे गये अक्षरों की संख्या दो है ।
- MPSVYBE
- QSVYZCF
- SVZCGJN
- ZCGKMPR
नीचे चार शब्द दिये गये है उनमे से तीन शब्द किसी तरीके से एक समान गुण वाले है लेकिन कोई एक चौथा शब्द उन तीन से भिन्न है। उनमें भिन्न शब्द का पता लगाएं ।
- बिलौटा, मेमना , बछेडा, कुतिया
- माह, वर्ष, पक्ष, मौसम
पता लगाये कि कौन सी अक्षर श्रृंखला दिये गए नियम का पालन करती है अक्षरों के समूह में दो से अधिक स्वर नही है।
- BDEJOLY
- JKAPIXU
- PRAQEOS
- ZILERAM
MPCPCT Free Course link Topic Wise
MP CPCT ONLINE QUIZ 2020/ MS OFFICE, MS EXCEL, MS POWER POINT | Click here |
MPCPCT ANSWER KEY 2020 – 22.02.2020 TO 01.03.2020 ALL SHIFT | Click here |
COMPUTER QUIZ – COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI & ENGLISH | Click here |
MS EXCEL QUIZ IN HINDI- IMPORTANT COMPUTER GK IN HINDI | Click here |
COMPUTER SHORTCUT KEYS – MS WORD, POWER POINT AND MS EXCEL | Click here |
MP CPCT SYLLABUS 2021-22/ UPDATED MP CPCT EXAM PATTERN 2021-22 | Click here |
Previous years Questions Paper 2018, 2019 and 2020 | Click here |
MP CPCT Old Question Paper 20212 in pdf format | Download |
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरापद पहले पद से संबंधित है।
- कौवा : कैरिऑन :: जोंक : ? ( कीड़े, मांस, हड्डिया, रक्त)
निम्न व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढे और नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दे W 1 R % 4 J E # 7 M T 2 1 9 B H 3 A $ 9 F Q 5 D G 6 U S P यदि E और A की स्थिति आपस में बलद दी जाती है और इसी प्रकार R और U की स्थिति आपस में बदल दी जाती है तो ऐसे कितने प्रतीकों होंगे जिनके तुरंत पहले या बाद एक स्वर आएगा?
- 1, 2, 3, F
पता लगाये कि कौन सी अक्षर श्रृंखला दिये गए नियम का पालन करती है श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच में छोडे गये अक्षरों की संख्या विषम है ।
- BDHLR, EIMQV, FIMRX, MPRUX
निम्न प्रश्न में आपस में संबंधित तीन शब्दों के समूह दिए गये है। दिये गये चार विकल्पों में उस शब्द का चयन करे जो इनसे संबंधित हो और इस समूह का ही हो ।
- गौर्ज : कैनियन :: खम : ? ( हिमोढ़, उपनदी, डेल्टा, पर्वत)
३ शब्द दिये गए है, जिनमें से2 शब्द किसी तरीके से एक समान है लेकिन तीसरा शब्द भिन्न है। ऑड शब्द की पहचान करे।
- जापान
- भारत
- श्री लंका
आर्टिकल में जो भी प्रश्न प्रदान किये गये है वेा सभी पिछली सीपीसीटी परीक्षा में पुछे गये है। लगभग 5 से 6 परीक्षाओं में पुछे गये प्रश्नो का संग्रह है। ये सभी प्रश्नों से आपको अनुमान हो गया होगा कि रिजरींग से कैसे प्रश्न पुछे जाते है । यदि आप सीपीसीटी परीक्षा से संबंधित कुछ जानना चाहते है तो हमें कमेंट करे। REASONING QUESTIONS FOR MPCPCT Exam 2021