RSMSSB VDO Syllabus 2021

RSMSSB VDO Syllabus 2021 / Rajasthan VDO Syllabus 2021

RSMSSB VDO Syllabus 2021 pdf download/ Rajasthan VDO Syllabus 2021 pdf download/ RSMSSB Gram Vikash Adhikari Syllabus 2021 Download/ Rajasthan Gram Vikash Adhikari Exam Pattern 2021 available in below of the article. 

राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 3896 पदो हेतु पाठ्यक्रम जारी किया है। ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 परीक्षा दो चरणो/भागो में आयोजित कि जावेगी। प्रथम भाग में प्रारंभिक परीक्षा ली जावेगी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इस लिये किया जा रहा है क्‍योकि जो आवेदन प्रारंभिक परीक्षा में अहरकारी अंक प्राप्‍त करेंगे उन्‍हे ही सफल आवेदक की लिस्‍ट में रखा जावेगा। प्रारंभिक परीक्षा केवल Qualifying nature की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्‍त अंको को मुख्‍य परीक्षा में सामिल नही किया जावेगा।

Important Details –

  • Recruitment Board Name – Rajasthan Sub-ordinate & Ministerial Service Selection Board
  • Name of Post – Direct Recruitment of Village Development officer 2021
  • Total Number of Post Details – 3,896 Posts (TSP and Non TSP)
  • Date of VDO Primary Examination – December 2021 (expected)
  • Main Exam date of VDO – February 2022
  • Selection Process – Written Exam 2021-22
  • Official Website of Board – Click here

RSMSSB VDO Syllabus 2021

मुख्‍य परीक्षा में प्रवेश दिये जाने वाले आवेदक की संख्‍या इस परीक्षा के माध्‍यम से भरी जाने वाली पोस्‍ट की कुल 3896 संख्‍या की 15 गुणी होगी। किन्‍तु रेंज में उन सभी आवेदक को शामिल किया जावेगा जो उतने अंक प्राप्‍त करते है जितने की निम्‍नतम रेंज के लिए निर्धारित किये जायें, मुख्‍य परीक्षा में प्रवेश दिया जावेगा। राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा प्रारंभिक परीक्षा संभवतया दिसम्‍बर 2021 माह में आयोजित की जावेगी। इसके बाद मुख्‍य परीक्षा का आयोजन संभवतया फरवरी २०२२ में किया जावेगा।

प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्‍य परीक्षा राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा प्रदान किये गये परीक्षा केंद्रो के माध्‍यम से संपन्‍न कराई जावेगी। ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस 2021 (प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्‍य परीक्षा) हमारे द्वारा निचे दिया गया है।

Direct Recruitment of Village Development officer 2021 syllabus for Primary and Mains Exam

राजस्‍थान ग्राम अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम निम्‍नानुसार है –

  • परीक्षा हेतु 100 अंक अधिकतम होंगे।
  • परीक्षा हेतु घंटे प्रदान किये जावेंगे।
  • सभी प्रश्‍न बहु विकल्‍पीय रहेंगे तथा सभी प्रश्‍नो पर समान अंक रहेंगे।

प्रश्‍न पत्र में निम्‍न विषय सें संबंधित जानकारी पुछी जावेगी। इसलिए निचे दिये गये टॉपिक को ध्‍यानपूर्वक पडे।

  • सामयिक विषय से – राज्‍य, राष्‍ट्रीय और अंतराष्‍ट्रीय स्‍तरों पर मुख्‍य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और खेल जगत की लेटेस्‍ट अपडेट।Questions are designed to test the candidate general awareness of the environment around him & its application to society. Questions are also designed to test knowledge of current events & of such matters of everyday observation & experience in their scientific aspect as may be expected of an educated person.
  • भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन से – विश्‍व की भौतिक परिस्थिति/विशिष्‍टताएं, विश्‍व में महत्‍वपूर्ण स्‍थान जैसे पर्वत एवं महासागर की जानकारी। भारतीय वन्‍यजीव।
    1. राजस्‍थान का भूगोल, जलवायु, वनस्पिति, एवं मुद्रा।
    2. राजस्‍थान की सामान्‍य जानकारी जैसे जनसंख्‍या, बेरोजगारी, दरिद्रता, एवं मरूस्‍थलीय समस्‍याएं।
    3. इतिहास एवं संस्‍कृति की विस्‍तृत जानकारी जैसे राजस्‍थान के मुख्‍य स्‍मारक एवं साहित्‍यक कृतिया।
    4. राजस्‍थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्‍यवस्‍था
    5. राजस्‍थानी बोलियां और साहित्‍य।
    6. रास्‍थानी संगीत, राजस्‍थानी नृत्‍य एवं रंगशाला, हस्तशिल्‍प।
    7. राज्‍य की धार्मिक आस्‍था, सम्‍प्रदाय, संत, देवी एवं देव।
    8. राजस्‍थान के मेले, त्‍योहार, वस्‍त्र, आभुषण का से संबंधित जानकारी।
  • साधारण मानसिक योग्‍यता परीक्षण।
  • तर्कशक्ति और विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यता परीक्षण।
    • It would include questions of both verbal & nonverbal type. The test will include questions on Semantic Analogy, Symbolic operations, Symbolic/ Number Analogy, Trends, Figural Analogy, Space Orientation, Semantic Classification, Venn Diagrams, Symbolic/ Number Classification
  • अंग्रेजी, गणित तथा हिंदी योग्‍यता परीक्षण।
    • Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms, Antonyms, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Ver
    • Percentages, Ratio & Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple & Compound), Profit & Loss, Discount, Partnership Business, Mixture & Allegation, Time & distance, Time & work
  • राजस्‍थान का प्रशासकिय ढांचा – राज्‍य, जिला, तह‍सील और पंचायत स्‍तर पर जानकारी।
  • कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य जानकारी।

Rajasthan Gram Vikash Adhikari Exam Pattern 2021

RSMSSB VDO Syllabus 2021
RSMSSB VDO Syllabus 2021

Note –  राजस्‍थान ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा के उपरांत प्रश्‍न पत्र अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। प्रश्‍न पत्र की उत्‍तर की भी वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी एवं आवेदक की प्रश्‍नो पर आप्त्यिां आमंत्रित की जावेगी। प्रत्‍येक आपत्ति के लिए 100 रूपये का शुल्‍क निर्धारित किया गया । ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती की प्रारंभिक एवं मुख्‍य परीक्षा का विस्‍तृत पाठयक्रम आप अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

RSMSSB VDO Important GK Questions with Solution

Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi

Similar Posts